छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: साक्षरता विभाग के द्वारा जिले को पूरी तरह साक्षर बनाने के लिए 26 जनवरी को जिले के हर गांव में उल्लास मेला लगाया जाएगा।
इस मेले का उद्देश्य है कि जो लोग अभी तक पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं, उन्हें सीखने पढ़ने का अवसर मिले।
कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन के अध्यक्ष कुणाल दुदावत ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह मेला जिले को पूर्ण साक्षर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उल्लास मेले में लोगों को पढ़ना-लिखना, जोड़-घटाना, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता और रोजमर्रा के काम आने वाले कौशल सिखाए जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों में स्टॉल लगाकर खेल-खेल में सीखने की व्यवस्था होगी।

मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए प्रभात फेरी, नारा लेखन, मशाल रैली और मुनादी के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्काउट गाइड के कार्यकर्ता, स्वयंसेवी शिक्षक और जनप्रतिनिधि मिलकर इस मेले को सफल बनाएंगे। जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा और करतला विकास खंड परियोजना अधिकारी लोकनाथ सेन ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिधोरी संकुल में जाकर सभी ग्रामवासियों और बच्चों को साक्षर ग्राम बनाने हेतु शपथ दिलवाई।
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ तड़पता रहा 16 साल का अरमान, लोग बनाते रहे वीडियो, हुई मौत, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

Editor in Chief






