बेटी 50 तक नहीं लिख पाई गिनती, तो पिता ने पीट-पीटकर मार डाला, ड्यूटी से लौटी मां तो लगी चीखने-चिल्लाने

- Advertisement -

फ़रीदाबाद/स्वराज टुडे: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को उस वक्त पीट-पीटकर मार डाला, जब वह 50 तक की गिनती नहीं लिख पाई. बताया जा रहा है कि हत्यारोपित पिता अपनी बेटी को पढ़ा रहा था.

सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी कृष्णा जायसवाल (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे शुक्रवार को शहर की अदालत में पेश किया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

बेटी को हत्यारोपित पिता ने 50 तक की गिनती लिखने को कहा था

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के खेरतिया गांव का रहने वाला जायसवाल फरीदाबाद में किराए के मकान में रहता था. जांच में पता चला कि जायसवाल और उसकी पत्नी दोनों निजी कंपनियों में काम करते थे. पुलिस ने बताया कि मां दिन में काम करती थी, जबकि जायसवाल बच्चों की देखभाल और बेटी की पढ़ाई की निगरानी के लिए घर पर रहता था. यह घटना 21 जनवरी को घटी. पुलिस के अनुसार, जायसवाल ने बच्ची को एक से 50 तक संख्याएँ लिखने को कहा था.

मां जब काम से लौटी तो बेटी की हो चुकी थी मौत

जब बच्ची यह काम पूरा नहीं कर पाई, तो उसने कथित तौर पर हिंसक होकर उसे पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. मामला तब सामने आया जब शाम को बच्ची की माँ काम से लौटी और उसे मृत पाया. इसके बाद उसने बेटी की मौत की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें :  पहाड़ी कोरवा परिवारों को 3 महीने से नही मिला राशन, जनदर्शन में कलेक्टर कुणाल दुदावत को बताई समस्या

यह भी पढ़ें: कानपुर में SOG की बड़ी रेड, नोटों का पहाड़ और चाँदी की ईंटें देख अधिकारियों की फटी रह गयी आंखें

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ तड़पता रहा 16 साल का अरमान, लोग बनाते रहे वीडियो, हुई मौत, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: जीवित बेटी का पिता ने कर दिया श्राद्ध, मृत्यु भोज में गाँववाले भी हुए शामिल, जानिए आखिर पिता ने क्यों उठाया ऐसा कदम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -