प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के आतिथ्य में 210 परिवारों ने की घर वापसी, हिंदू सम्मेलन में हवन-पूजन के साथ दुबारा मतांतरण ना करने का लिया संकल्प

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा/स्वराज टुडे: जांजगीर-चांपा जिले के चांपा नगर में रविवार को एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 210 मतांतरित परिवारों की विधिवत घर वापसी कराई गई। कार्यक्रम परशुराम चौक स्थित भाले राव स्टेडियम में संपन्न हुआ।

श्री जूदेव ने मतांतरित परिवारों के पैर धोकर किया स्वागत

सम्मेलन में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया। घर वापसी करने वाले परिवारों के पैर धोकर उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें धार्मिक ग्रंथ भेंट किए गए।

हिंदुओं को एकजुट करने हिंदू सम्मेलन का आयोजन

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जातिगत विभाजन को समाप्त कर हिंदू समाज को एकजुट करना तथा लोगों को सनातन धर्म की मूल परंपराओं से पुनः जोड़ना बताया गया। धर्म जागरण से जुड़े अखिल भारतीय पदाधिकारियों और वक्ताओं ने हिंदू धर्म के सिद्धांतों, सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून बनाए जाने की मांग

सभा को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में धर्म परिवर्तन की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भय और दबाव के माध्यम से तथा अब प्रार्थना सभाओं और प्रलोभन के जरिए लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर राज्य सरकार से सख्त कानून बनाने को लेकर चर्चा चल रही है और आगामी सत्र में कठोर प्रावधान लागू होने की संभावना है।

हिंदू धर्म जागरण संगठन ने घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाने का लिया संकल्प

घर वापसी करने वाले परिवारों ने मंच से संकल्प लिया कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन धर्म के मार्ग पर चलेंगे। हिंदू धर्म जागरण संगठन ने घोषणा की कि आने वाले समय में नगर, जिला और प्रदेश स्तर पर ऐसे और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, साथ ही गांव-गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  बालको प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक हस्तक्षेप; छोटे दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर हमला बर्दाश्त नहीं: जयसिंह अग्रवाल

घर वापसी कराने में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की अहम भूमिका

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एक प्रमुख हिंदू नेता हैं जिन्होंने घर वापसी कार्यक्रमों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अब तक लगभग 15,000 से अधिक लोगों की घर वापसी कराई है, जिनमें से अधिकांश ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरित किए गए थे।

घर वापसी के कुछ प्रमुख उदाहरण:

● 250 लोगों की घर वापसी: फरवरी 2023 में, जूदेव ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में 250 लोगों की घर वापसी कराई, जिन्होंने ईसाई धर्म अपनाया था। इस अवसर पर, उन्होंने गंगाजल से उनके पैर धोए और उनका हिंदू धर्म में स्वागत किया।
●1100 लोगों की घर वापसी : जनवरी 2023 में, जूदेव ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 1100 लोगों की घर वापसी कराई थी।
● 120 लोगों की घर वापसी : मई 2024 में, जूदेव ने बलरामपुर जिले के कंदरी में 50 परिवारों के 120 लोगों की घर वापसी कराई।
● 35 परिवारों की घर वापसी: जूदेव ने सक्ती जिले में 35 आदिवासी परिवारों की घर वापसी कराई, जिन्होंने ईसाई धर्म अपनाया था ।

जूदेव ने कहा है कि घर वापसी कराना किसी एक व्यक्ति या संगठन का काम नहीं है, बल्कि सभी हिंदुओं और राष्ट्रभक्तों को इस कार्य में लगना होगा। उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है और कहा है कि जब तक उनके शरीर में प्राण रहेंगे, वह घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें: बहन को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर दोनों को फावड़े काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाशें, दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026: यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब सीधे घर आएगा नोटिस

यह भी पढ़ें: वोट के लिए एक तरफ गौमाता की रक्षा का वादा, दूसरी ओर गोमांस के पैसों से चमकाई जा रही राजनीति, आखिर चुप क्यों हैं मोहन यादव की सरकार !

यह भी पढ़ें: जिम की आड़ में यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का खेल, चार सेंटर सील, तीन सगे भाई और जीजा गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -