छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कोहड़िया स्थित बाल संप्रेषण गृह से एक बार फिर यहां से 16 वर्षीय अपचारी बालक खिड़की की रॉड तोड़कर फरार हो गया। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है, जिससे संप्रेषण गृह प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार बालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरार हुआ अपचारी जांजगीर-चांपा जिले का निवासी है, जिसे चोरी के एक मामले में महज 9 दिन पहले ही बाल संप्रेषण गृह में निरुद्ध किया गया था। बताया जा रहा है कि यह अपचारी पहले भी इसी संप्रेषण गृह से फरार हो चुका है।
कुछ महीने पहले भी इसी बाल संप्रेषण गृह से तीन अपचारी बालक फरार हो गए थे। उस समय वे किचन शेड में काम के दौरान मौका पाकर भाग निकले थे। हालांकि, उनमें से एक बालक बाद में वापस लौट आया था, जबकि अन्य को पुलिस ने तलाश कर पकड़ा था। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से संप्रेषण गृह की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियां उजागर हो रही हैं।
पूर्व में हुई फरारी की घटनाओं के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के हित, सुरक्षा और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया था तथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। उस समय यह भी कहा गया था कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को जल्द दूर किया जाएगा।
फिलहाल बाल संप्रेषण गृह में कुल 33 अपचारी बालक निरुद्ध बताए जा रहे हैं। ताजा घटना के बाद एक बार फिर संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस फरार अपचारी की तलाश में जुटी हुई है, वहीं प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग उठ रही है।

Editor in Chief






