कन्नौजिया राठौर समाज की सीएसईबी कोरबा इकाई द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि हुईं शामिल

- Advertisement -

कोरबा/स्वराज टुडे: कन्नौजिया राठौर समाज की सीएसईबी कोरबा इकाई द्वारा खरमोरा स्थित राठौर भवन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष हेमचंद राठौर, जनरल सेक्रेटरी राघवेंद्र राठौर, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सीताराम राठौर, परिक्षेत्रीय सचिव हरीश राठौर, केंद्रीय ऑडिटर रामकुमार साहू, इकाई अध्यक्ष उधो लाल राठौर एवं स्वराज टुडे न्यूज़ के चीफ एडिटर दीपक साहू शामिल हुए ।

IMG 20260119 09553142

IMG20260118122603

IMG20260118122611

IMG20260118132656 01

 

सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

IMG20260118131624

IMG20260118122934

IMG20260118132721

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में छबि लाल राठौर ने गणेश वंदना एवं शिरडी वाले साईं बाबा के भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया । श्री राम साहू और दीपक साहू ने फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति दी । वहीं समाज की बच्चियों और महिलाओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।

IMG20260118134320

IMG20260118123404

अंत में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में भाजपा को समर्थन देने के लिए कन्नौजिया राठौर समाज का आभार व्यक्त किया और सभी को एकजुट होकर समाज की उन्नति में सहभागी बनने का संदेश दिया। वहीं समाज के पदाधिकारियों के आग्रह पर उन्होंने राठौर भवन में किचन शेड निर्माण के लिए भी अपनी सहमति प्रदान की।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन के.के.साहू और हुनेश्वर सिंह राठौर ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कन्नौजिया राठौर समाज सीएसईबी कोरबा इकाई के संरक्षक एम.एल.राठौर,अध्यक्ष उधोलाल राठौर,सचिव चंद्र प्रकाश राठौर, कोषाध्यक्ष श्रीराम साहू, जोहित राम राठौर, बी.एल.राठौर व पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सीताराम राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें :  बालको प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक हस्तक्षेप; छोटे दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर हमला बर्दाश्त नहीं: जयसिंह अग्रवाल

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: कभी डिलीवरी बॉय था मालिक, महंगे ब्रांड्स की कॉपी करके बना लिया अरबों का साम्राज्य

यह भी पढ़ें: घर से लगातार गायब हो रहे थे नगदी और जेवर, फिर गृह स्वामी ने चुपके से लगवाया CCTV कैमरा, उसके बाद जो दिखा ….

यह भी पढ़ें: मिलिए इंदौर के ‘करोड़पति भिखारी’ से… पाई- पाई जोड़कर खड़े कर लिया विशाल साम्राज्य, ठाठ-बाठ देख अधिकारी भी रह गए दंग, देखें भारत के करोड़पति भिखारियों की पूरी सूची

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -