कोरबा/स्वराज टुडे: कन्नौजिया राठौर समाज की सीएसईबी कोरबा इकाई द्वारा खरमोरा स्थित राठौर भवन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष हेमचंद राठौर, जनरल सेक्रेटरी राघवेंद्र राठौर, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सीताराम राठौर, परिक्षेत्रीय सचिव हरीश राठौर, केंद्रीय ऑडिटर रामकुमार साहू, इकाई अध्यक्ष उधो लाल राठौर एवं स्वराज टुडे न्यूज़ के चीफ एडिटर दीपक साहू शामिल हुए ।




सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।



सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में छबि लाल राठौर ने गणेश वंदना एवं शिरडी वाले साईं बाबा के भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया । श्री राम साहू और दीपक साहू ने फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति दी । वहीं समाज की बच्चियों और महिलाओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।


अंत में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में भाजपा को समर्थन देने के लिए कन्नौजिया राठौर समाज का आभार व्यक्त किया और सभी को एकजुट होकर समाज की उन्नति में सहभागी बनने का संदेश दिया। वहीं समाज के पदाधिकारियों के आग्रह पर उन्होंने राठौर भवन में किचन शेड निर्माण के लिए भी अपनी सहमति प्रदान की।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन के.के.साहू और हुनेश्वर सिंह राठौर ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कन्नौजिया राठौर समाज सीएसईबी कोरबा इकाई के संरक्षक एम.एल.राठौर,अध्यक्ष उधोलाल राठौर,सचिव चंद्र प्रकाश राठौर, कोषाध्यक्ष श्रीराम साहू, जोहित राम राठौर, बी.एल.राठौर व पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सीताराम राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: कभी डिलीवरी बॉय था मालिक, महंगे ब्रांड्स की कॉपी करके बना लिया अरबों का साम्राज्य
यह भी पढ़ें: घर से लगातार गायब हो रहे थे नगदी और जेवर, फिर गृह स्वामी ने चुपके से लगवाया CCTV कैमरा, उसके बाद जो दिखा ….

Editor in Chief






