पटना में NEET छात्रा से हैवानियत के बाद केस दबाने के लिए 15 लाख का ऑफर, परिजनों का फूटा गुस्सा, हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

- Advertisement -

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की मौत से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल एसॉल्ट) की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

मृतका के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो उसके साथ हुई बर्बरता की गवाही दे रहे हैं। गौरतलब है कि जो बेटी एम्स की डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी, आज उसी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच के लिए एम्स भेजी गई है।

परिजनों का आरोप: हॉस्टल में चल रहा था सेक्स रैकेट

इस घटना के बाद जहानाबाद जिले में स्थित पीड़िता के पैतृक गांव में भारी आक्रोश है। छात्रा के चाचा ने हॉस्टल संचालक पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। उन्होंने प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों को ‘तालिबानी सजा’ मिलनी चाहिए। परिवार का कहना है कि सुशासन का दावा करने वाली सरकार में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है और उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है।

केस रफा-दफा करने के लिए 15 लाख का ऑफर

मृतका के मामा ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि परिवार को इस मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपये देने का ऑफर दिया गया था। उन्होंने डॉक्टरों की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि इलाज के दौरान छात्रा होश में थी और अपनी मां से कुछ कहना चाहती थी, लेकिन उसे बेहोशी की दवा देकर चुप करा दिया गया।

यह भी पढ़ें :  हृदय रोगियों के लिए वरदान बना एनकेएच का कैथलैब, एक दिन में 46 मरीजों का उपचार, एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी से बची जिंदगियां

पीड़ित पिता ने अब इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाने का संकल्प लिया है और वे हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर दोषियों को फांसी दिलाने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें: हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, कारगिल चौक पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, परिजन ने लगाए रेप और हत्या के आरोप

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: दीपका में 23 वर्षीय युवती की हत्या से सनसनी, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम की ली जा रही मदद

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: सास, पांच बहुएं और बेटी की दर्दनाक मौत; एक ही घर से एक साथ निकली 7 अर्थियां, रो पड़ा पूरा गाँव

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -