छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बालको नगर क्षेत्र के वर्षों से आजीविका अर्जित कर रहे छोटे दुकानदारों एवं ठेले-गुमटी संचालकों-जिनमें पान ठेला, साइकिल रिपेयर दुकान, मोची दुकान, नाई दुकान, रजाई गद्दा निर्माण, चाट, फल-सब्जी विक्रेता सहित अन्य छोटे व्यवसायी शामिल हैं- द्वारा बालको प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि बालको प्रबंधन द्वारा इन दुकानदारों को उनके वर्षों पुराने व्यवसाय स्थल खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे सैकड़ों परिवारों की आजीविका पर सीधा संकट उत्पन्न हो गया है।

ज्ञापन में यह भी गंभीर आरोप लगाए गए कि बालको प्रबंधन द्वारा लगातार अवैधानिक एवं जनविरोधी कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य, बिना आवश्यक स्वीकृति के प्लांट विस्तार, पिछले 40-45 वर्षों से आम जनता द्वारा उपयोग की जा रही सार्वजनिक सड़कों को बंद करना, इंदिरा मार्केट क्षेत्र की सार्वजनिक नाली एवं ड्रेनेज व्यवस्था को अवरुद्ध करना तथा जी-9 परियोजना क्षेत्र में पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करते हुए पेड़ों की कटाई शामिल है।

इन गंभीर मुद्दों को लेकर आज जयसिंह अग्रवाल बालको नगर पहुंचे, जहाँ बड़ी संख्या में छोटे दुकानदारों, श्रमिकों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा-
“बालको प्रबंधन की यह कार्रवाई अमानवीय, गैरकानूनी और गरीब विरोधी है।
दशकों से मेहनत कर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों को उजाड़ना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इन दुकानदारों और आम नागरिकों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।”

सभा को संबोधित करने के पश्चात श्री जयसिंह अग्रवाल ने जी-१ परियोजना स्थल के साथ-साथ बालको नगर के दोंदरो साइड अंतिम छोर पर स्टॉप डैम के पास निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने ऐश डाइक क्षेत्र का भी दौरा किया, जहाँ कई स्थानों पर निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी, प्रक्रियागत विसंगतियाँ एवं संदिग्ध गतिविधियाँ पाई गईं। उन्होंने एश डाइक क्षेत्र में देखा कि बालको प्रबंधन द्वारा बेल्लिगरी नाला में डाइक का राखड से भरपूर पानी छोड़ा जा रहा है जिसका उपयोग बस्ती के लोगों द्वारा निस्तारी और पशुओं द्वारा पीने के लिए किया जाता है। श्री अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना वैधानिक अनुमति, पर्यावरणीय स्वीकृति एवं प्रशासनिक मंजूरी के कोई भी निर्माण कार्य स्वीकार्य नहीं है और इस संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छोटे दुकानदारों को जबरन हटाने या सार्वजनिक सुविधाओं के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक जनआंदोलन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी उद्योग कानून से ऊपर नहीं है. और विकास के नाम पर गरीबों की रोज़ी-रोटी छीनने नहीं दी जाएगी।
इस दौरान बालको चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सुमेर डालमिया, प्रदेश सचिव बी.एन. सिंह एवं विकास सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान एवं नत्थूलाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पालूराम साहू, बसंत चंद्रा, ए.डी. जोशी. नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, बालको नगर के अनेक पार्षदगण सहित लगभग 500 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता, छोटे दुकानदार एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्टी बालको नगर के आम नागरिकों, श्रमिकों एवं छोटे व्यवसायियों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ संघर्ष जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें: बिजली बिल का बकाया पहुंचा 433 करोड़ के पार, बकायादारों से वसूली के लिए एक्शन मोड में विद्युत वितरण विभाग

Editor in Chief






