संविदा संघ पर कंपनी प्रबंधन द्वारा जारी परिपत्र रहा बेअसर, बिजली कंपनी की तानाशाही फिर भी संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ द्वारा 12 जनवरी से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय सांकेतिक काम बंद जारी है पूरे प्रदेश भर के संविदा कर्मियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है गौरतलाप है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा आंदोलन को रोकने के लिए 09 जनवरी को ही परिपत्र जारी कर हड़ताली कर्मियों पर सिविल सेवा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई थी किंतु इस परिपत्र का संविदा कर्मचारियों पर किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है संविदा कर्मचारी बढ़-चढ़के इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं

संविदा कर्मचारी क्यों है आंदोलन पर :-

पिछले तीन वर्षों से लगातार पावर कंपनी प्रबंधन संविदा कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है किंतु किसी भी सहमति पर आदेश प्रसारित नहीं कर रहा है जिससे संविदा कर्मियों में कंपनी प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोश है

संविदा कर्मियों ने परिपत्र को बताया तुगलक की फरमान…

संविदा कर्मचारी संघ के आंदोलन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य अभियंता मानव संसाधन के पत्र को संविदा संघ ने तुगलकी फरमान बताया है संघ प्रतिनिधियों ने कहा है कि प्रबंधन नियमितीकरण सहित अन्य विषयों पर पिछले ढाई वर्षो से संविदा कर्मचारी संघ को लगातार गुमराह कर रहा है जिस कारण संविदा संघ बार-बार आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहा है संविदा संघ पॉवर कंपनी प्रबंधन का सम्मान करते हुए आश्वासन पर अपना आंदोलन स्थगित करते आया किंतु इस बार वेतन वृद्धि एवं राष्ट्रीय पर्व पर कार्य के बदले अतिरिक्त वेतन के संबंध में आदेश प्रसारित न होने तथा नियमितीकरण संबंधी किसी भी प्रकार के प्रावधान न करने से आक्रोशित होकर संविदा कर्मचारी आंदोलनरत हैं कंपनी प्रबंधन के आश्वासन पर संघ ने अगस्त 2024, अप्रैल 2025 एवं अक्टूबर 2025 में आंदोलन को स्थगित किया था किंतु किसी भी सहमति पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया

यह भी पढ़ें :  'कितनी मस्जिदें गिराओगे?' फैज-ए-इलाही के पास अतिक्रमण अभियान पर भड़के इमरान, सरकार की कमजोरी पर सवाल

श्रम आयुक्त ने संविदा कर्मियों को मांग को पूरा करने के लिए दिया था आदेश पर कंपनी श्रम विभाग की आदेश का अवहेलना कर दिया

श्रम आयुक्त की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन एवं संविदा कर्मचारी संघ के बीच अक्टूबर 2025 में लगातार बैठक हुई जिसमें संविदा संघ द्वारा रखे गए दस्तावेजों के आधार पर मांगों को श्रम आयुक्त रायपुर द्वारा सही बताया गया तथा कंपनी प्रबंधन को मांगों पर 15 दिनों पर आदेश प्रसारित करने के लिए सुझाव दिया गया था किंतु श्रम आयुक्त के द्वारा दिए सुझाव का भी कंपनी प्रबंधन ने पालन नहीं किया इससे कंपनी प्रबंधन की तानाशाही साफ दिखाई पड़ता है

संघ के अध्यक्ष हरि चरण साहू ने बताया कि कंपनी प्रबंधन जिन परिपथों का हवाला देखकर संविदा संघ के आंदोलन को असंवैधानिक बता रहा है इस परिपत्र एवं उसी पूर्ववर्ती मंडल एवं पावर कंपनी में संविदा कर्मियों को दो वर्षों में नियमित करने का प्रावधान रहा है कंपनी प्रबंधन ने 2004, 2006, 2007, 2009, 2011 एवं कार्यालय सहायकों को 2014 में 2 वर्ष की संविदा अवधि पूर्ण करने पर निर्मित किया है किंतु 2016 एवं 2018 से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 10 वर्ष एवं शासन पूर्ण होने पर भी पावर कंपनी प्रबंधन नियमित नहीं कर रहा है इसके साथ ही संबंध कंपनी प्रबंधन ने 2016 में संविदा भर्ती के समय एजेंडा पास किया था जिसमें 6 वर्ष की संविदा अवधि पूर्ण करने पर नियमित करने का स्पष्ट जिक्र किया है किंतु उस पर भी निर्णय कंपनी प्रबंधन नहीं ले रहा है इसके साथ ही पावर कंपनी प्रबंधन ने महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ से 2 फरवरी 2025 में कानूनी सलाह भी लिया था जिसमें संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए सलाह दिया गया था फिर भी पावर कंपनी संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं कर रहा है पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव जी ने संविदा संघ एवं बिजली कंपनी की अन्य संगठनों को भी संविदा कर्मचारियो की नियमितीकरण के संबंध में निर्णय लेने के लिए 26 जनवरी 2025 का समय दिया था इसके पश्चात 15अगस्त 2025 का समय दिया गया किंतु अभी तक दो वर्ष पूर्व नियमितीकरण के लिए स्वीकृति देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

यह भी पढ़ें :  शासकीय महाविद्यालय कोरबा में युवा दिवस पर आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

3 वर्षों से वेतन वृद्धि नहीं किया गया है नहीं राष्ट्रीय पर्व पर कार्य के लिए अतिरिक्त भुगतान किया गया है नहीं आंदोलन पर बनी सहमति पर कोई कारवाई किया गया है पावर कंपनी प्रबंधन की वादाखिलाफी और उदासीन रवैया से संविदा संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने पर विवश हो गया है जिसकी सूचना कंपनी प्रबंधन और सरकार को जल्द ही सूचना प्रेषित करेगा।

यह भी पढ़ें: माता-पिता की सेवा न करने वाले सरकारी कर्मचारियों का कटेगा 10% वेतन, तेलंगाना में बनेगा नया कानून

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग भाग गई थी पत्नी, गुस्साए पति ने थाने में ही की पत्नी की गोली मारकर हत्या, विवेचक और महिला सिपाही सस्पेंड

यह भी पढ़ें: देर रात खिड़की से घुसा 18 साल का युवक, दुष्कर्म में नाकाम होने पर 34 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ले ली जान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -