कोरबा के अजीत साहू बने मिस्टर सेंट्रल इंडिया 2026; मेहनत, जुनून और ईमानदारी की पेश की मिसाल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में ममता ब्यूटी स्टूडियो व स्टार स्टूडियो द्वारा आयोजित सेंट्रल इंडिया मॉडलिंग शो 2026 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस शो की मिस्टर कैटिगरी में कोरबा के युवा अजीत साहू ने अपने व्यक्तित्व, कॉन्फिडेंस और दमदार प्रस्तुति के दम पर मिस्टर सेंट्रल इंडिया 2026 का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया।

IMG 20260109 WA0345 IMG 20260109 WA0351

आदिवासी और छत्तीसगढ़ी थीम ने जीता दर्शकों का दिल

शो की थीम छत्तीसगढ़ी एवं आदिवासी संस्कृति पर आधारित रही, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला। अजीत साहू ने थीम को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करते हुए निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया।

एंकरिंग से मॉडलिंग तक – अजीत का प्रेरणादायी सफर

कोरबा निवासी अजीत साहू एक प्रोफेशनल एंकर हैं और Best Anchor of The Year 2024 का खिताब उनके नाम है। दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, रांची, पटना, मुंबई और नागपुर जैसे कई बड़े शहरों में नेशनल लेवल पर शो होस्ट कर वे एंकरिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

अजीत बताते हैं— “जब भी मैं शो में एंकरिंग करने जाता था तो मॉडल्स को मिलने वाला सम्मान देखकर मेरे भीतर भी मॉडलिंग का जुनून पैदा हुआ। मुझे लगा कि मुझे भी मंच पर खड़े होकर एक बड़ा खिताब जीतना है।”

IMG 20260109 WA0349 IMG 20260109 WA0353

हार ने बनाया जीत का रास्ता

पिछले वर्ष Mr. CG Icon शो में अजीत सिर्फ 4 अंकों से 1st Runner-up रहे थे। यह हार उनके लिए प्रेरणा बन गई और उन्होंने बड़े मंच पर जीत हासिल करने की ठान ली। लगातार मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने इस वर्ष अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें :  22 साल की बेटी को नहीं पता था पिता 97 लाख करोड़ के मालिक, अखबार पढ़ते ही उड़े होश

परिवार, समर्थकों और ऑर्गनाइज़र्स को दिया जीत का श्रेय

अपनी जीत के बाद अजीत साहू ने कहा— “मैं अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार, अपने समर्थकों और उन सभी लोगों को देता हूँ जिन्होंने मेरे सफर में मेरा हौसला बढ़ाया।”

उन्होंने इवेंट की ऑर्गनाइज़र ममता पटेल और कमल सारथी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा— “यह शो सौ प्रतिशत ईमानदारी से होता है, इसलिए ममता दीदी के ऊपर बच्चों और प्रतिभागियों का भरोसा बना हुआ है। दूर-दूर से लोग उनके शो में भाग लेने आते हैं। ऐसा मंच देने के लिए मैं ममता दीदी का दिल से धन्यवाद करता हूँ।”

अब फिल्मों की ओर बढ़ाना चाहते हैं कदम

अजीत साहू ने बताया कि अब वे एंकरिंग और मॉडलिंग के साथ फिल्मों में भी काम करने का इरादा रखते हैं— “अगर अच्छा प्लेटफ़ॉर्म मिलता है तो मैं एक्टिंग लाइन में भी जरूर कदम रखना चाहूँगा।”

यह भी पढ़ें: महिला कोच के साथ अश्लील वीडियो से हिला खेल जगत! इंटरनेशनल खिलाड़ी के साथ गहरी साजिश ?

यह भी पढ़ें: कोरबा सहित 18 जिलों में शीतलहर का जारी किया गया यलो अलर्ट, अपनी सुरक्षा का ऐसे रखें ध्यान, जानें किन लोगों को होगा सबसे ज्यादा खतरा

यह भी पढ़ें: 5 साल के अफेयर के बाद की शादी, पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दरोगा बनाया, अब उसी ने पति समेत ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया केस, पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -