छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला के राताखार क्षेत्र स्थित क्रिकेट खेल मैदान में एक पखवाड़े तक क्रिकेट का खुमार देखने को मिला। फायनल खेला गया, जिसमें बालको पब्लिक विजेता घोषित किया गया, वहीं जेसीसी कोरबा की टीम रनरअप रही।
समापन समारोह में विनर एवं रनरअप की टीम का सम्मान किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक चंद्रमा सिंह राजपूत उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद टामेश अग्रवाल ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद रवि चंदेल, रविन्दर सिंह भी उपस्थित थे। इनके अलावा खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी उपस्थित थे।
विजेता टीम को 31 हजार एवं रनरअप को 21 हजार का नकद पुरस्कार
गोल्डन कप टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने विनर के लिए 31 हजार रूपए एवं रनरअप के लिए 21 हजार की सम्मान निधि रखी थी। अतिथियों ने विनर और रनरअप टीम को नकद राशि के साथ शिल्ड एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया। साथ ही मेन आफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर एवं बेस्ट बेट्समेन का खिताब भी दिया गया।
यह भी पढ़ें: ग्राम गढ़कटरा में वन विभाग ने दबिश दे 2 लाख कीमती लकड़ी की जप्त, तीन घरों में दल-बल के साथ ली तलाशी







