ग्राम गढ़कटरा में वन विभाग ने दबिश दे 2 लाख कीमती लकड़ी की जप्त, तीन घरों में दल-बल के साथ ली तलाशी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गढ़कटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा उपवनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई।

कार्यवाही का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत देवदत्त खांडे द्वारा किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान बरामद की गई।

वन विभाग की टीम ने उनके घर से क्रमश: बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान, बीजा/साल प्रजाति के 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्टे तथा बीजा/साल प्रजाति के 53 नग चिरान जब्त किए। कार्रवाई के दौरान कुल 161 नग चिरान एवं लट्टे जब्त किए गए, जिनकी कुल मात्रा लगभग 3.37 घन मीटर आँकी गई है। जब्त की गई लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा हैं।

उक्त कार्यवाही बालको, पसरखेत, लेमरू एवं कोरबा परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मामले में वन अधिनियम के तहत आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: तुर्कमान गेट पर हिंसा के बाद दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात, कल शुक्रवार को जुमे की नमाज पर नया नियम जारी

यह भी पढ़ें: 5 साल के अफेयर के बाद की शादी, पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दरोगा बनाया, अब उसी ने पति समेत ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया केस, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें :  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 11 जनवरी को कोरबा दौरा संभावित, यातायात में किया जाएगा बदलाव

यह भी पढ़ें: रोमांचक रेस्क्यू पश्चात सूखे सैप्टिक टैंक से निकाला गया 12 फीट लंबा किंग कोबरा, जितेंद्र सारथी की मदद से कोरबा वन मंडल एवं नोवा नेचर टीम ने किया रेस्क्यू

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -