रक्षक ही बना भक्षक: दरोगा और उसके साथी ने चलती गाड़ी में दो घंटे तक नाबालिग से किया गैंगरेप, मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: कानपुर जिले के सचेड़ी थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है क्योंकि इस जघन्य अपराध में रक्षक ही भक्षक बन गया है। भीमसेन चौकी के इंचार्ज दारोगा अमित मौर्य पर अन्य युवक के साथ मिलकर नाबालिग का अपहरण और चलती गाड़ी में दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है।

वारदात का सिलसिला

पीड़िता के भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 10 बजे उसकी 14 वर्षीय बहन घर से बाहर निकली थी। तभी वहां एक स्कॉर्पियो से आए युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया। अपहरणकर्ताओं में भीमसेन चौकी इंचार्ज अमित मौर्य और उसका साथी शिवबरन शामिल था। आरोपी उसे सचेड़ी क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां चलती गाड़ी के भीतर करीब दो घंटे तक उसके साथ हैवानियत की गई है। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने नाबालिग को उसके घर के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

घर के पास फेंक कर हो गए फरार

वहां से जाते-जाते आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना के बाद जब पीड़ित परिवार शिकायत लेकर चौकी पहुंचा, तो पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया। आरोप है कि पुलिसकर्मी के शामिल होने की बात सुनकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की और परिवार को वापस भेज दिया। मामले के तूल पकड़ने और वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई शुरू हुई।

यह भी पढ़ें :  खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट तक पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई गैंग! पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे से मांगी 3 करोड़ की रंगदारी

पुलिस की धोर लापरवाही

लापरवाही बरतने और मामला दबाने के आरोप में सचेड़ी थानाध्यक्ष विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी दारोगा अमित मौर्य को भी सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने दूसरे आरोपी शिवबरन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दारोगा अभी भी फरार है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि फरार दारोगा अमित मौर्य की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: प्यार, निकाह और फिर घर वापसी: मुस्लिम लड़के से शादी कर 7 दिन में लौटी हिंदू लड़की, मंदिर में गंगाजल से हुआ ‘शुद्धिकरण’

यह भी पढ़ें: पैसा मंदिर का और 50 में से 42 मुस्लिम छात्र! मंजूरी रद्द होने के बाद MBBS कर रहे छात्रों का क्या होगा? समझिए विवाद

यह भी पढ़ें: ‘कितनी मस्जिदें गिराओगे?’ फैज-ए-इलाही के पास अतिक्रमण अभियान पर भड़के इमरान, सरकार की कमजोरी पर सवाल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -