SDM कार्यालय का बाबू 1 लाख का रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: नए साल की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक को एक ग्रामीण से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

मामला जमीन से जुड़े नामांतरण का है। ग्रामीण की ओर से शिकायत की गई थी कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण वैध रूप से हो चुका है, इसके बावजूद SDM कार्यालय का बाबू उसे गलत बताते हुए कार्रवाई की धमकी दे रहा था। शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर कहा गया कि जमीन के मामले में शिकायत आई है और यदि मामला निपटाना है तो पैसे देने होंगे।

शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई, जिसके बाद आरोपी ने पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये लेने पर सहमति दी। तय योजना के अनुसार रिश्वत की राशि आरोपी के शासकीय आवास पर दी गई। रकम हाथ में लेते ही आरोपी को संदेह हुआ और उसने डर के कारण राशि को अपने आवास के पीछे फेंक दिया।

ACB टीम ने मौके से पूरी रिश्वत की राशि बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि डर के चलते उसने पैसे छिपाने की कोशिश की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया।

ACB की इस कार्रवाई को नए साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। मामले की आगे जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि आरोपी रिश्वतखोर बाबू ने रिश्वत के दम पर काफी संपत्ति अर्जित की होगी। लिहाजा उसके चल – अचल संपत्तियों की जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  पाली एसडीएम रोहित सिंह ने कार्यवाही कर हरदीबाजार एवं सुवाभोड़ी क्षेत्र में 18 अवैध ईंटभट्ठा को किया जब्त; अवैध बिजली कनेक्शन व अवैध कोयला से ईंटभट्ठा चलाने का आरोप; जेसीबी, ट्रैक्टर जब्त

यह भी पढ़ें: बच्ची से दुष्कर्म के दोषी आसाराम का ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत, हाथों में दीपक लिए सड़कों पर खड़े दिखे हजारों अनुयायी; 13 साल बाद हुआ सूरत आगमन

यह भी पढ़ें: ‘दोनों मुझे मार देंगे’ यूट्यूबर शादाब जकाती फिर विवादों में, सहकर्मी महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: 53 साल के न्यूरोसर्जन की मौत ने चौंकाया, 3 दिन पहले करवाया था ECG, नॉर्मल रिपोर्ट के बावजूद मौत की वजह बनी हार्ट अटैक

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -