छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी का विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत चाकामार के वार्ड न. 11 -12 स्थान हाथीमुड में दिनांक 26 .12. 2025 प्रातः काल 5:00 बजे योग आसन से दिनचर्या प्रारंभ हुआ जिसमें 46 स्वयंसेवक जो कि कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें बालिकाएं 31 तथा बालक 15 थे. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चाकामार के सरपंच विजय कुमार मझवार तथा विशेष अतिथि मनोज कर्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य शा. उ. मा.वि. गोढ़ी श्रीमती रिनी दुबे द्वारा किया गया।


अंजना भगत, किशोरी व हेमलता शिक्षिकाएं शामिल रही तथा नूतन केवट, पुष्पा महिलांगे परिचारिका थी. शिविर में बच्चों द्वारा श्रमदान, खेलकूद, तालाबों एवं गांव की साफ सफाई, संध्या प्रार्थना, रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत गोढ़ी वार्ड न. 5 के पंच पदम् सिंह चंदेल मुख्य अतिथि थे जिनके द्वारा नशा मुक्ति एवं नवसाक्षरता के बारे में जानकारी दी गई. विशिष्ट अतिथि संस्कारम संस्था की अध्यक्ष आकांक्षा चंदेल द्वारा 46 बच्चों को कंबल वितरण किया गया और छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, रामायण सिंह, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल व बालको इकाई के संरक्षक रेशम साहू के द्वारा पानी बोतल एवं फली चिक्की और अगरबत्ती वितरण कर, न्यूज़पेपर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें: दीपका में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महोत्सव लोक नृत्यों की रंगारंL
यह भी पढ़ें: अभिनेता नाना पाटेकर ने साइबर ठग से ही ठग लिए 60 हजार रुपये, यूपी पुलिस ने तैयार कराई लघु फिल्म

Editor in Chief






