मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के मैहर में कार और कंटेनर की बीच भयानक हादसा हो गया। जिसमे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। मृतक प्रयागराज के माघ मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

दरअसल, यह भीषण हादसा सोमवार देर रात मैहर जिले में नादन में हुआ। यह हादसा इतना भयानक था कि कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर मारने वाला कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

बता दें कि हादसे में मारे गए सभी लोग कटनी के निवासी थे। जो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में 4 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में शामिल होने जा रहे थे।सभी को संगम में स्नान करना था। ग्राम तिलोरा के पास हाईवे पर वाहन आगे चल रहे कंटेनर में पीछे जा घुसा। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे की यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मंजर कितना भयावह होगा। कैसे एक झटके में टक्कर होते ही लोगों की लाशें हाइवे पर बिछ गईं।हादसे में मारे गए लोगों की पहचान धोंगा पटेल (50) और ट्रैक्स चालक जितेंद्र प्यासी (24) के रुप में हुई है। वहीं एक महिला की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Editor in Chief






