छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर पाली एसडीएम रोहित सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हरदीबाजार और सुवाभोड़ी में अवैध रूप से संचालन के आरोप में 18 ईंटभट्ठों में जब्ती कार्यवाही की। अवैध ईंटभट्ठों को ग्राम पंचायत के सुपूर्द कर सुरक्षित रखा गया। ईंटभट्ठों में करीब 9 लाख ईंट बनाए गए थे, जिसकी कीमत 9 लाख रूपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार पाली एसडीएम को छापा मार कार्यवाही के दौरान अवैध बिजली कनेक्शन भी मिला और वर्षों से यहां अवैध बिजली का उपयोग किया जा रहा था। एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवश्यक कार्यवाही करें इसके साथ ही पास की खदान से चोरी का कोयला भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा हैं की अवैध मिट्टी की खुदाई में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को भी जब्त कर पुलिस थाना के सुपूर्द किया गया है।
एसडीएम रोहित सिंह की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं और अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों में भय व्याप्त है। एसडीएम रोहित सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम रोहित सिंह के साथ हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू, थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय सहित राजस्व, पुलिस एवं पंचायत विभाग की टीम शामिल थी।
यह भी पढ़ें: इंजेक्शन लगाने से पैर सुन्न हो जाने के मामले में चिकित्सक पर एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के लिए मंदिर से चुराए 1.8 करोड़ के आभूषण, यूट्यूब-गूगल से सीखी चोरी; ऐसे हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पत्थर बनती जा रही 14 साल की लड़की, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो







