छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दादर एवं सुमेधा, नागिनभांठा धान खरीदी केन्द्र के व्यवस्था का निरीक्षण किया । उनके साथ जिला कांग्रेस कोरबा शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नत्थुलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, पार्षद एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पार्षद बद्री किरण, पूर्व पार्षद पालुराम साहु, मनक राम साहु, डॉ.रामगोपाल यादव, प्रदीप जायसवाल, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरूण यादव, राजमति यादव, ओम पटेल, भरत कंवर, अंतराम प्रजापति, प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमलाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कृषक उपस्थित रहे ।

दादरखुर्द धान खरीदी केन्द्र के व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान किसानों की परेशानियों को प्रत्यक्ष रूप से देखकर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों को धान बेचने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । किसानों को उनकी उपज के उचित मुल्य एवं समय पर खरीदी और सुचारू प्रबंधन का लाभ नहीं मिल रहा है । इसी केन्द्र में उपस्थित किसानों ने पूर्व मंत्री अग्रवाल को बताया कि यहां तौल में गड़बड़ी हो रही है । यहां पर पर्याप्त मात्रा में टोकन नहीं दिया जा रहा है। नकटीखार निवासी निर्मल सिंह कंवर नामक किसान ने बताया कि उसके पास 50 क्विंटल धान है जबकि उनको मात्र 12 क्विंटल धान बेचने के लिए टोकन दिया जा रहा है ऐसे में मैं कहां जाउं । पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल उक्त धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक जमाल खान से केन्द्र में पर्याप्त व्यवस्था और तौल में हो रही गड़बड़ी के संबंध मे जानकारी ली ।
किसानों ने बताया कि उन्हें धान बेचने में दिक्कत आ रही है । तौल में भी हेराफेरी हो रही है । पर्याप्त मात्रा में धान नहीं खरीदा जा रहा है । कई किसानों का रकबा कम कर दिया गया है जिस पर प्रबंधकों ने श्री अग्रवाल को बताया कि उठाव कम होने के कारण धान खरीदी में दिक्कत आ रही है ।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने खाद्य अधिकारी एस के कंवर से बात कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को कहा तब श्री कंवर ने बताया कि सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिये गये हैं ।
श्री अग्रवाल ने कहा आपके निर्देश का पालन नहीं हो रहा है मैं आपका इंतजार कर रहा हूं आप आकर यहां की व्यवस्था देखें और गड़बडि़यां है उसे तत्काल दूर करें । श्री अग्रवाल ने कहा कि मेहनत और खुन पसीने से उपज करने वाले किसानों के साथ कुछ गलत ना हो उन्हें शासन के योजना का पूरा और न्याय संगत लाभ मिले ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय दाना – दाना धान खरीदा जाता था ।
पूर्व अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने सरकार से लिमिट बढ़ाने की मांग रखी । नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु ने कहा कि लिमिट कम होने के कारण बड़े किसान धान नहीं बेच पा रहे । वहीं गिरदावरी में छेड़छाड़ कर रकबा कम कम दिया जा रहा है ।
दादरखुर्द धान खरीदी केन्द्र के व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सुमेधा, नागिनभांठा, धान खरीदी केन्द्र के व्यवस्था का जायजा लिया गया जहां उपस्थित किसानों ने इस केन्द्र की व्यवस्था ठीक – ठाक होने की जानकारी दी ।

Editor in Chief






