छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्री योग वेदान्त सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सप्तदेव मंदिर में तुलसी पूजन दिवस समारोह आज 25 दिसंबर को मनाया जाएगा । इस अवसर पर लोगों में तुलसी पौधे का निःशुल्क वितरण भी किया जावेगा ।
श्री योग वेदान्त सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 दिसंबर दिन-गुरूवार को तुलसी पूजन दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया हैं। जो प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 3:00 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रातः 11:30 बजे टी.पी. नगर प्रेस कॉम्पलेक्स के पास से संकीर्तन यात्रा पावर हाउस रोड होते हुए मेन रोड से सप्तदेव मंदिर, सीतामणी तक निकलेगी।
तत्पश्चात् सप्तदेव मंदिर में तुलसी पूजन कैसे मनाएं, तुलसी के सेवन से लाभ, तुलसी महात्म की जानकारी, हवन, भजन एवं कीर्तन किया जावेगा। तत्पश्चात् आरती, पूर्णाहूति एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद साहू ने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से अनुरोध किया है कि इस तुलसी पूजन दिवस समारोह के कार्यकम में भाव भरा आमंत्रण है। इस अवसर पर तुलसी पौधे का निःशुल्क वितरण किया जावेगा तथा आश्रम के सत्साहित्य व सामग्री की स्टाल भी लगाई जावेगी। इस सत्संग रूपी पावन गंगा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
यह भी पढ़ें: दवा लेने गई महिला से मेडिकल स्टोर संचालक ने की हैवानियत, होश आने पर शरीर से गायब थे कपड़े

Editor in Chief






