*अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र कर सकते है डाऊनलोड
*अभिलेखों के अभाव से अपात्र पाये गये अभ्यर्थियों को प्राक्चयन परीक्षा में बैठने की दी गई अनुमति
कोरबा/स्वराज टुडे: राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (।) अनुसार वर्ष 2025-26 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियों का 28 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को रायपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे निर्धारित है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने इस सम्बंध में बताया कि उक्त प्राक्चयन परीक्षा हेतु जिन अभ्यर्थियों को अभिलेखों के अभाव में बैठने हेतु अपात्र किया गया है, उन्हें भी प्रावधिक रूप से 28 दिसम्बर को आयोजित इस प्राक्चयन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा उपरांत भी इन अभ्यर्थियों की अभिलेख पुनः अपूर्ण पाये जाने की स्थिति में अभ्यर्थिता निरस्त की जाएगी।अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in तथा https://hmstribal.cg.nic.in से परीक्षा केन्द्र, रोल नंबर की जानकारी के साथ फोटो युक्त प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में लाना सुनिश्चित कर सकते है। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु बालक बालिका के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, पहाड़ी चौक, तिलक नगर, गुढियारी रायपुर में रोल नंबर 20250001 से 20250386 तक (कुल 386 अभ्यर्थी) केवल बालिकाओं हेतु एवं प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सडडू उरकूरा मार्ग रायपुर में रोल नंबर 30250001 से 30250701 तक (कुल 701 अभ्यर्थी) केवल बालकों हेतु केंद्र परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें::कैदियों की सुविधाओं, स्वास्थ्य और विधिक सहायता की हुई गहन समीक्षा

Editor in Chief






