खतरनाक दंतैल के ग्राम गेराव पहुंचने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुलाने वाला खतरनाक दंतैल हाथी अब कोरबा रेंज के ग्राम गेराव पहुंच गया है। खतरनाक हाथी के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वहीं वन विभाग द्वारा उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है।

दंतैल हाथी की निगरानी में ड्रोन कैमरे के अलावा मैदानी अमले को लगाया गया है, जो लगातार दंतैल की गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दे रहे है। वहीं आसपास के ग्रामो में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। इससे पहले यह दंतैल बालको रेंज के केसला क्षेत्र में घुमता रहा। इस दौरान वन विभाग ने कॉफी पाईंट जाने वाले मार्ग को बंद कर लोगों की आवाजाही रोक दी थी। शाम होने के बाद दंतैल आगे बढ़ा और रात में जंगल ही जंगल होते हुए कोरबा रेंज की सीमा में प्रवेश करने के बाद ग्राम बताती होते हुए ग्राम गेराव पहुंच गया।

ज्ञात रहे यह हाथी काफी आक्रामक है और लोगों को देखते ही उन पर हमला बोल देता है। दो दिन के भीतर इस दंतैल हाथी ने जिले के कटघोरा वनमंडल में 2 तथा कोरबा में 1 ग्रामीण की जान ले ली थी। दंतैल सुबह-सुबह ग्रामीणों पर हमला बोलता था और उन्हें मौत के घाट उतार देता था। हाथी के इस व्यवहार से ग्रामीण काफी भयभीत थे वहीं वन अमला भी चिंतित था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दंतैल हाथी जब तक अकेले घुमता रहेगा, ग्रामीणों को खतरा बना रहेगा, सो ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें :  चरित्र सत्यापन हेतु रिश्वत मांगने के आरोप में हेड-कांस्टेबल निलंबित

हालांकि वन विभाग दंतैल पर लगातार निगरानी बनाये हुए है, बावजूद इसके ग्रामीणों को सतर्क रहना होगा। उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इस बीच कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में उत्पात मचाकर ग्रामीण तथा वन विभाग की नाकों में दम कर देने वाले 3 दंतैल हाथियों का दल नदी को पार कर जीपीएम जिला पहुंच गया है। जबकि 51 हाथी लगातार जटगा रेंज में विचरण कर रहे है।

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: 45 हजार की नौकरी छूटी तो सफेद मूसली से कमाने लगे 50 लाख रुपए सलाना, इंजीनियर राहुल ने कैसे कर द‍िखाया कमाल..

यह भी पढ़ें: रोज अलग-अलग नाबालिग लड़कियों को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर करता था रेप, फिर शुरू होता था अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग का खेल, पुलिस ने माता-पिता से की ये अपील…

यह भी पढ़ें: 3 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए बेटों ने रची पिता की हत्या की खौफनाक साजिश, स पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -