संत शिराेमणी परम पूज्‍य बाबा गुरूघासीदास जी की 269वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संत शिराेमणी परम पूज्‍य बाबा गुरूघासीदास जी की 269वीं जयंती पर्व के पावन अवसर पर कोरबा जिला मुख्‍यालय टी पी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन अतिविशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बाबा गुरूघासीदास   जयंती पर्व की कोरबावासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रगति, सम़द्धि, अमन – चैन, सुख – शांति, की कामना की । पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मनखे – मनखे एक समान का संदेश देने वाले परम पूज्‍य बाबा गुरू घासीदास जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्‍यकता है ।

IMG 20251219 WA0007

गुरू घासीदास जी ने सत्‍य, समानता और मानवता का जो संदेश दिया, उसी संदेश के मार्ग पर चलकर हम समाज को और भी अधिक विकसीत और समृद्धि बना सकते हैं ।श्री अग्रवाल ने कहा कि मैंने सभी समाजों की सेवा की है और आगे भी करते रहुंगा । मैं चाहता हुं कोरबा में सभी समाजों का अपना जमीन व भवन हो जहां उन्‍हें सामाजिक कार्यों के लिए और कहीं जाना ना पड़े इस दिशा में मैंने काम भी किया है जिसके फलस्‍वरूप आज लगभग सभी समाज के पास अपना भवन है । अब जरूरत है इन भवनों को संरक्षित करने की सवारें और देख – रेख करते रहने की । इसके लिए समाज के हर परिवार को आगे आना होगा ।श्री अग्रवाल ने बताया इस स्‍थान की जमीन को हमने अपने सरकार के समय सतनाम समाज के नाम करने के लिए प्रक्रिया पूरी कर दिया था जिसे समाज के पदाधिकारी वर्तमान सरकार से मिलकर शेष कार्यवाही पूरी कराकर जमीन समाज के नाम करा सकते हैं । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह सहित पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश कुमार राठौर, मनोज चौहान, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष राकेश पंकज आदि का सतनाम समाज के पदाधिकारियों पुष्‍प गुच्‍छ भेंटकर तथा पुष्‍पहार से स्‍वागत सत्‍कार किया ।

यह भी पढ़ें :  पितृदोष: पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय

कार्यक्रम में सतनाम समाज के अध्‍यक्ष नारायण कुर्रे, सचिव आर डी भाराद्वाज, कोषाध्‍यक्ष मनोज मनहर, पूर्व अध्‍यक्ष यू आर महिलांगे, डी आर जाटवर, उपाध्‍यक्ष सुनीता देवी पाटले, सत्‍येन्‍द्र डहरिया, वरूण धृतलहरे, त्रिवेन्‍द्र आदिले, सचिन कुर्रे, मीना लहरे, पार्षद प्रेमलता बंजारे, बद्री किरण, धनकुमार गर्ग, रजत खुंटे, मंगल बांधे, श्रीमती चंदा देवी रत्‍नाकर, रवि खुंटे, छत्रपाल कुर्रे, एस आर अंचल, बी पी पाटले, सीमा कुर्रे, पुष्‍पा पात्रे, इंदिरा नवरंग, विजय दिवाकर, विजय अनंत, निर्मल किरण, बबलु डहरिया, विरेन्‍द्र टंडन, जी एल बंजारे, सुकृता कुर्रे, अशोक अनंत  आदि सहित समाज के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगण भारी संख्‍या में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: 26 साल के अनुराग द्विवेदी के पास लैंबोर्गिनी, BMW, फरारी कार और दुबई में की शादी! उन्नाव के इस लड़के के घर अब पहुंची ED

यह भी पढ़ें: गलत कमरे का दरवाजा खटखटाने की महिला को मिली इतनी बड़ी सजा! 3 लोगों ने खींचकर किया सामूहिक बलात्कार, जाने पूरा मामला

यह भी पढ़ें: अमेजन से मंगाया कुछ और निकला कुछ और : उपभोक्ता फोरम ने नया लैपटॉप देने या ₹55,071 लौटाने का दिया आदेश, पीड़ित की ओर से अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने की थी पैरवी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -