रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शासकीय ई.वी.पी.जी. पीजी कॉलेज कोरबा में HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं हुए शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शासकीय ई.वी.पी.जी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा में आज रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग तथा प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेड क्रॉस संयोजक डॉ. अवंतिका कौशिल, सदस्य डॉ. ज्योति राठौर के निर्देशन में HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता डॉ. शैलेन्द्र कुमार गौतम, डॉ. रूपमती मरावी, सुश्री पूर्वा रानी, सुश्री अर्पणा कुजूर और श्री चंदन चौहान के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को HIV/AIDS के कारणों, लक्षणों, रोकथाम तथा इससे संबंधित भ्रांतियों के प्रति जागरूक करना था।

IMG 20251217 232532

 

कार्यक्रम में रेड क्रॉस के विशेषज्ञों एवं संगीता चनापे द्वारा HIV/AIDS के संक्रमण के तरीकों, सुरक्षित व्यवहार, समय पर जांच एवं उपचार की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि सही जानकारी और जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी से बचाव संभव है तथा इससे पीड़ित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील एवं सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उ‌द्बोधन में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं में सही जानकारी का प्रसार समाज को स्वस्थ दिशा में ले जाने में सहायक होता है। कार्यक्रम के दौरान वि‌द्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के अंत में रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में सुरक्षित नहीं है आपके वाहन, 20 दिन में तीसरी वारदात से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :  राशिफल 16 दिसंबर 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: सात बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, CISF में तैनात बेटी ने पहले अपना मुंडन कराया फिर मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज, भावुक हुआ माहौल

यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने बड़ी बेरहमी से मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बोरे में भरकर नदी में फेंकी लाश, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -