जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई 75वीं पुण्यतिथि

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में मनाई गई। यहां कांग्रेसजनों ने सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हे शत् शत् नमन किया।

भारत की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों के भारत में विलय कराने की प्रक्रिया के साहसिक फैसले का स्मरण करते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सरदार पटेल की निर्णय क्षमता को अद्भुत बताया। उन्होने बताया कि भारत के हित में काफी अच्छे कार्य सरदार पटेल की ओर से किये गये। इसी के आधार पर उन्हें लौह पुरुष की उपाधि हासिल हुई। वे अपने कार्यों के जरिए सदियों तक भारतीयों के मन मस्तिष्क में बसे रहेंगे।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इतिहास में कई महापुरूष हुए हैं जिनमे वल्लभभाई पटेल का नाम विशेष रूप से लिया जाता है। उन्होने अपने प्रदर्शन से देश को काफी उंचाईयां दी।

पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री की भूमिका में भारत के लिये अनेक शानदार कार्य किये और विदेशों में हमारे देश का मान बढ़ाया। कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह उन्होने अनेक राजेरजवाड़ो का विलीनीकरण भारतीय परिसंघ में कराया। वह अपने आप में महान कार्य था। इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

पूर्व जिला अध्‍यक्ष नत्‍थुलाल यादव ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल के ऐतिहासिक कार्यों में सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण गांधी स्‍मारक निधि की स्‍थापना, कमला नेहरू अस्‍पताल की रूपरेखा आदि कार्य सदैव स्‍मरण किए जाते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें :  आदिवासी विभाग के तुगलकी आदेश की बलिवेदी पर चढ़ा युवा अधीक्षक, तीन-तीन छात्रावासों का बोझ और अंत में सड़क पर मिली मौत

पूर्व सभापति श्‍याम सुंदर सोनी ने सरदार पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल उद्देश्‍य के प्रति स्थिर लक्ष्‍य संगठन कार्य में अप्रतिम, अपने आदर्शों के प्रति अटल थे । उनके चट्टानी व्‍यक्तित्‍व से प्रभावित होकर लोगों ने उन्‍हें लौहपुरूष कहना प्रारंभ किये ।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने बताया कि 31 अक्‍टूबर 1875 का गुजरात में जन्‍में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का 15 दिसम्‍बर 1950 को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया । सरदार पटेल को 1947 के सितम्‍बर माह में नेहरू सरकार में गृहमंत्री नियुक्‍त किया गया । सरकार में लगभग 4 वर्ष तक गृहमंत्री के रूप में कार्य करते हुए अनेकों रचनात्‍मक कार्य किये जिस कारण उन्‍हें इतिहास अमर बना दिया ।

इस अवसर पर लक्ष्‍मीनारायण देवांगन, ब्‍लॉक अध्‍यक्ष संतोष राठौर, जिला उपाध्‍यक्ष राजेन्‍द्र सिंह ठाकुर, पार्षद बद्री किरण, सेवादल अध्‍यक्ष प्रदीप पुरायणे, बुद्धेश्‍वर चौहान, प्रदीप जायसवाल, पालुराम साहू, अविनाश बंजारे, रथलाल चौहान, लखन चौहान, डॉ.डी आर नेताम, रामगोपाल यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सरदार पटेल द्वारा देश हित में दिये गये योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल की राष्‍ट्र के प्रति की सेवाओं का भारतीय जनमानस पर अमिट प्रभाव है ।

यह भी पढ़ें: गेवरा खदान में लगी गौतम अडानी की कंपनी को ही लगा दिया 1000 करोड़ का चूना ! पढ़िए पूरी ख़बर

यह भी पढ़ें: यूपी के जौनपुर में भीड़ ने दो बाबाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक्शन मोड में आई पुलिस, 4 आरोपी गिरफ्तार…जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में हिंदुओं को दी दावत, गुस्साए मौलाना और इमाम ने कर दिया फतवा जारी, फिर जो हुआ…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -