जिला कोरबा महानगर साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा में कावेरी रेस्टोरेंट (डी.डी.एम. स्कूल रोड) के सभागार में महानगर साहू संघ का शपथ ग्रहण डॉ. राजेन्द्र साहू (अस्थि रोग विशेषज्ञ), इंजी, अरविंद साहू आर्किटेक, दिनेश साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती योगेश्वरी साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष, महारथी साहू पूर्व तहसील अध्यक्ष पोड़ीउपरोड़ा, धर्मेन्द्र साहू अध्यक्ष, संतोष साहू सचिव तहसील हरदीबाजार, नगर निगम के पार्षद सुषमा साहू, फिरत साहू, धनश्री साहू, गिरधारी लाल साहू, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, धनीराम साहू, पूर्व महासचिव, भुवनलाल पूर्व अध्यक्ष कोरबा के गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

दीप प्रज्जवलन एवं राजगीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शपथ की कार्यवाही डॉ. राजेन्द्र साहू ने कराया।

इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष श्री मनकराम साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बालाराम साहू, उपाध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष श्री रितेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती पदमिनी साहू, संगठन सचिव श्री मदन गोपाल साहू, संगठन सचिव (महिला) श्रीमती सुन्द्रिका साहू, महासचिव श्री नरेन्द्र कुमार साहू, संयुक्त महासचिव श्री प्रेमलाल साहू, महामंत्री श्री संतुप्रसाद साहू, संयुक्त महामंत्री श्री अमोली साहू, सचिव श्री पुनीराम साहू, सहसचिव श्री दीपक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री मुन्ना साहू, सह कोषाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार साहू, मिडिया प्रभारी / सलाहकार श्री रविन्द्र साहू एवं दस अन्य सदस्यों ने समाज सेवा का शपथ लिया ।

अतिथियों का स्वागत श्री चितरंजन साहू, श्री रामलाल साहू, श्रीमती कमला साहू, सविता साहू, अंजू साहू, नंदिनी साहू, रजनी साहू ने किया।

इस अवसर पर श्री दिनेश साहू, इंजी. श्री अरविंद साहू, डॉ. श्री राजेन्द्र साहू ने समाज को संगठित होकर काम करने हेतु आव्हान किया। प्रतिमाह नियमित रूप से संगठन का बैठक होना नियत किया गया है। अध्यक्ष मनक राम साहू ने अपने उद्बोधन में सभी वरिष्ठजनों एवं समाज के महिलाओं एवं युवाओं को साथ लेकर काम करने की बात कही। मंच के संचालक रवीन्द्र साहू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) ने पुराने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया।

यह भी पढ़ें :  अस्पताल में मां का शव देखकर घर लौट रहे बेटे और उसके साथी की भी दर्दनाक मौत, एक साथ निकली तीन अर्थियां, गांव में पसरा मातम

इस गरिमामय कार्यक्रम में निगम के वर्तमान पार्षद गणों का सम्मान किया गया। प्रेस क्लब के श्री रामेश्वर ठाकुर, मनीष जायसवाल, ई. जयंत, जितेन्द्र सिंह राजपूत, हीरा राठौर, श्रीमती जायसवाल एवं अन्य पत्रकारों का सम्मान किया गया।

आभार प्रदर्शन महासचिव श्री संतू प्रसाद साहू अधिवक्ता ने करते हुए शीघ्र ही कार्यकारिणी के क्षेत्रवार विस्तार की बात कही।

इस अवसर पर श्री चंद्रिका प्रसाद साहू, श्री कुंजराम साहू रजगामार, श्री दिनेश साहू एलआईसी, श्री सेवक साहू (निहारिका), श्री एन.डी. साहू (जमुना साड़ी), श्री प्रेम शंकर साहू, श्री शिवचरण साहू, श्री किशोर साहू दर्री, श्री सुरेन्द्र साहू राजीव नगर, नगर, श्री घनश्याम साहू जी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री रामेश्वर साहू पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, श्री सी.पी. साहू, श्री मानसाय साहू, श्री हीरा लाल साहू, श्री छबी साहू, श्री पुष्पेन्द्र साहू, श्री शिवनाथ साहू, श्री पुरुषोत्तम साहू, विधान साहू, जतिन आनंद साहू, श्रीमती सुकांति साहू, श्रीमती ममता साहू, श्री संतोषी साहू, श्री श्यामलाल साहू, श्री निरंजन साहू लोटनापारा, लालाराम साहू, श्रीमती जानकी साहू, खुशबु साहू, श्रीमती शिवकुमारी साहू आदि गणमान्य जन भारी संख्या में उपस्थित रहें एवं रात्रि भोज के पश्चात कार्यक्रम समापन हुआ।

IMG 20251215 140053

यह भी पढ़ें: यूपी के जौनपुर में भीड़ ने दो बाबाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक्शन मोड में आई पुलिस, 4 आरोपी गिरफ्तार…जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: दो साल की मासूम से जान निकलने तक रेप,13 साल बाद दरिंदे को अब मिलेगी फांसी, राष्ट्रपति मुर्मू ने ठुकराई दया याचिका

यह भी पढ़ें: मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में हिंदुओं को दी दावत, गुस्साए मौलाना और इमाम ने कर दिया फतवा जारी, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें :  हैदराबाद में चौथी के छात्र ने की खुदकुशी, ID कार्ड के स्ट्रैप को ही बना लिया फाँसी का फंदा, वजह जान हैरान रह गयी पुलिस

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -