मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में हिंदुओं को दी दावत, गुस्साए मौलाना और इमाम ने कर दिया फतवा जारी, फिर जो हुआ…

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में निकाह में हिंदुओं को दावत देना महंगा पड़ गया. यहां मोहम्मदपुर जाटान के रहने वाले ताहिर अली ने अपनी बेटी फिजा के निकाह के मौके हिंदू समाज के लोगों को दावत दी थी.

आरोप है कि इस बात से कुछ मौलाना और इमाम नाराज हो गए और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया. ताहिर अली का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी तीन दिसंबर को तय थी.

शादी से पहले एक दिसंबर को उन्होंने गांव और आसपास के हिंदू समाज के लोगों के लिए दावत रखी थी. इससे नाराज होकर कुछ मौलानाओं ने फतवा जारी कर दिया. अब परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो भेजकर दावत से रोका गया

ताहिर अली का आरोप है कि दो दिसंबर को मुस्लिम समाज के लोगों के लिए दावत का इंतजाम किया गया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर खाना बनवाया गया. इसी बीच पास के गांवों की कुछ मस्जिदों से जुड़े इमाम और कट्टर सोच रखने वाले लोगों ने व्हाट्सएप पर बने एक ग्रुप में ऑडियो और मैसेज भेजने शुरू कर दिए. आरोप है कि इन ऑडियो मैसेज में सुन्नी जमात के लोगों से कहा गया कि वे ताहिर अली की दावत में शामिल न हों. यह भी कहा गया कि ताहिर अली ने हिंदुओं को दावत देकर गलत काम किया है. ताहिर का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनसे आपत्तिजनक बातें भी कहीं और दबाव बनाने की कोशिश की. इन मैसेज का असर यह हुआ कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग दावत में नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें :  माडवी हिड़मा ढेर लेकिन रहस्य अब भी बरकरार, क्या साजिश के तहत हुआ एनकाउंटर ? क्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने वाहवाही पाने विजय शर्मा ने करवाया हिड़मा का एनकाउंटर ?

छह लाख का खाना बर्बाद, परिवार सदमे में

ताहिर अली का आरोप है कि दावत में लोगों के न आने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. करीब छह लाख रुपये का खाना तैयार कराया गया था, जो बर्बाद हो गया. शादी जैसे खुशी के मौके पर पूरा परिवार तनाव में आ गया. ताहिर अली ने बताया कि उन्होंने किसी का दिल दुखाने या धर्म के खिलाफ जाने की कोई मंशा नहीं रखी थी. उनका कहना है कि गांव में सभी समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं और इसी सोच के साथ उन्होंने दावत दी थी.

अब प्रशासन तक पहुंचा मामला, जांच शुरू

मामले से परेशान होकर ताहिर अली ने आईजीआरएस के जरिए शिकायत दर्ज कराई और एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे. शिकायत मिलने के बाद भोजीपुरा पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ताहिर अली की ओर से शिकायत मिली है. मामले की जांच भोजीपुरा थाना प्रभारी को सौंपी गई है. थाना प्रभारी अमित पांडे का कहना है कि ताहिर अली ने बताया है कि उनके पास व्हाट्सएप ऑडियो मौजूद हैं, जिन्हें वह थाने में पेश करेंगे. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जापान में शव दफनाने की मनाही… ब्रिटेन तो सीधे भगा देगा ? छीनी जा सकती है लाखों मुस्लिमों की नागरिकता

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता श्याम लाल धाकड़ हत्याकांड का खुलासा, पिता ने ही 5 लाख सुपारी देकर कराई थी हत्या, 5 महीने बाद खुला वो राज जिसने उड़ा दिए सबके होश

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद 2 बार दिया तलाक फिर मौलाना और भाई से करवाया हलाला! पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -