सेप्टिक टैंक में मिली 2 माह से लापता नवविवाहिता की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कवर्धा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में कमानी निषाद नामक युवती का क्षत-विक्षत शव उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। बुधवार को घर से फैल रही तेज दुर्गंध के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जब तलाश की, तो टैंक खोलते ही शव दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पिछले 2 माह से लापता थी नवविवाहिता

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कमानी ने कुछ माह पहले भेजराज पटेल से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही दंपति के बीच विवाद होने लगा था। लगभग दो माह पहले कमानी के अचानक गायब होने के बाद उसके पति ने लोहारा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को तब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

पूरी तरह सड़ चुकी थी लाश

बुधवार को घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेप्टिक टैंक से शव निकवाकर पंचनामा किया। शव पुराना होने और स्थिति खराब होने के कारण पहचान मुश्किल थी, लेकिन कपड़ों व परिजनों की पुष्टि से यह स्पष्ट हो गया कि शव कमानी निषाद का ही है। पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

ससुरालियों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

गांव में दबी जुबान पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कई ग्रामीण मृतका के ससुर जहर पटेल पर संदेह जता रहे हैं। उनका आरोप है कि शादी के बाद महिला के साथ मारपीट और तनाव की स्थिति रहती थी। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, साथ ही उनके मोबाइल, कॉल डिटेल्स और घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, ग्राम बकसाही में 95.20 क्विंटल धान जब्त

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है, दुर्घटना का या आत्महत्या का। घटनास्थल से लेकर परिजनों के बयान तक, हर कोण से जांच जारी है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एम्स ने किया बड़ा दावा, 2 घंटे की सर्जरी और डायबिटीज से मिलेगा छुटकारा !

यह भी पढ़ें: हमीदिया अस्पताल परिसर में दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: माडवी हिड़मा ढेर लेकिन रहस्य अब भी बरकरार, क्या साजिश के तहत हुआ एनकाउंटर ? क्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने वाहवाही पाने विजय शर्मा ने करवाया हिड़मा का एनकाउंटर ?

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -