खनिज अधिकारी एक चपरासी को कैसे बना दिया चौकी प्रभारी , क्या खनिज विभाग की है मिली भगत
सारंगढ़/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टिमरलगा खनिज जांच चौकी बेरियर में इन दिनों एक चपरासी की मनमौजी थमने का नाम नहीं ले रही है । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बैठे कलेक्टर और खनिज अधिकारी मुकदर्शक बन देख रहे हैं , क्या खनिज अधिकारी और कलेक्टर से भी ऊपर हो गया है चपरासी वर्ग का एक कर्मचारी ?
इन दिनों ऐसा ही सुनने और देखने को मिल रहा है । वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज जांच चौकी टिमरलगा में अपने आप को खनिज चौकी प्रभारी बता कर अवैध वसूली का दौर जोरों से चल रहा है । वही चौथे ग्रेड के कर्मचारी अनुराग नंद अवैध वसूली करने में अब पीछे नहीं रह रहे हैं और कई ट्रांसपोर्टरों को तो अब हर महीने दक्षिणा देने के लिए विवश किया जा रहा है ।
सारंगढ़ खनिज विभाग द्वारा एक चपरासी को खुली छूट दे दी गयी है , तभी तो अवैध वसूली का दौर जोरों से चल रहा है । वैसे तो ड्राइवरों द्वारा बताया जा रहा है कि चपरासी के द्वारा अवैध वसूली और बड़ी डिमांड की जा रही है । अगर ऐसे में खनिज विभाग या कलेक्टर द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो माइनिंग विभाग और कलेक्टर की कार्ययशैली पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है।
खनिज अधिकारी और कलेक्टर की बातों को चपरासी कर रहा है दरकिनार
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चपरासी अनुराग नंद को सख्त हिदायत दी गयी है कि बेरियर में आपको जाना नहीं है , बावजूद इसके अनुराग नंद रात के अंधेरे में शहंशाह बनकर खनिज जांच चौकी में आकर अवैध वसूली कर रहा है । क्या इस चपरासी पर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है या फिर उसे किसी नेता का संरक्षण प्राप्त है , ये जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें: OMG: बिहार के सीतामढ़ी में 8000 HIV मरीज, अब 400 से ज्यादा नाबालिग बच्चे भी संक्रमित

Editor in Chief






