छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से भंडारित धान पर व्यापक कार्यवाही की गई। गुरसिया क्षेत्र में किए गए निरीक्षण के दौरान एक व्यापारी के गोदाम से 108 बोरी धान और 132 बोरी चार गुठली तथा एक अन्य व्यापारी की दुकान से 30 बोरी चार गुठली बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित पाई गई। मंडी अधिनियम के तहत यह संपूर्ण सामग्री जब्त कर ली गई और आगामी कार्रवाई तक संबंधित व्यापारियों की सुपुर्दगी में रखी गई।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत पचरा में संचालित किराना दुकान संचालक के गोदाम में भंडारित 135 बोरी, लगभग 54 क्विंटल धान भी बिना वैध दस्तावेज के पाया गया। संयुक्त जांच दल द्वारा यहां भी मंडी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक जब्ती की कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम द्वारा गुरसिया और पचरा में की गई यह कार्यवाही जिले में अवैध धान भंडारण एवं अनियमितताओं पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम है।
यह भी पढ़ें: जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 19 और 20 दिसंबर को
यह भी पढ़ें: डांस करने में मग्न था दूल्हा, गुस्साए दुल्हन के पिता ने मेहमान बने दूसरे युवक से करा दी बेटी की शादी
यह भी पढ़ें: खाना खाते हुए गले में फंसी चिकन की हड्डी, दम घुटने से ऑटो चालक की मौत, सदमे में परिवार

Editor in Chief






