फेरे से ठीक पहले मौके पर पहुंच गई पहली पत्नी, पुलिस और वकील को देख मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, सन्न रह गए दुल्हन के परिजन

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
बलिया/स्वराज टुडे: जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति की दूसरी शादी उसकी पहली पत्नी ने पुलिस और वकील के साथ पहुंचकर रुकवा दी। मामला सामने आते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया और दूल्हा मंडप से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बैरिया थाना क्षेत्र के भुआलछपरा गांव निवासी राजेश पांडेय पुत्र राज गोपाल पांडेय की शादी दोकटी क्षेत्र की एक युवती से तय थी। विवाह के लिए लॉज में तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन पक्ष के लोग भी विवाह स्थल पर पहुंच गए थे और दूल्हे का इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच विवाह स्थल पर एक ऐसी महिला पहुंची जिसने पूरे माहौल को बदल दिया। झारखंड के खरसांवा जिले की रहने वाली लक्ष्मी, अपने वकील और दोकटी पुलिस के साथ लॉज में दाखिल हुई। पहुंचते ही उसने दूल्हे राजेश पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसकी राजेश से 10 साल पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है और वह अभी तक राजेश की कानूनी पत्नी है।

लक्ष्मी ने बताया कि शादी के बाद कुछ समय तक राजेश उसके साथ रहा, लेकिन बाद में उसने दूरी बना ली और फिर तलाक के लिए बलिया कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। तलाक की सुनवाई अभी चल रही है और अदालत से किसी भी तरह की वैधानिक अनुमति राजेश को नहीं मिली है। ऐसे में दूसरी शादी पूरी तरह गैरकानूनी है।

लक्ष्मी ने बताया कि उसे फेसबुक के माध्यम से राजेश की दूसरी शादी की जानकारी मिली। किसी परिचित ने उसे राजेश और दुल्हन के साथ की एक फोटो भेजी, जिसके बाद उसने तुरंत राजेश से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह सीधे उसके गांव पहुंची, लेकिन वहां घर बंद मिला। गांववालों से पता चला कि शादी लालगंज के एक लॉज में हो रही है। इसके बाद लक्ष्मी ने पुलिस से संपर्क किया और विवाह स्थल पर पहुंचकर दूसरी शादी रोक दी।

यह भी पढ़ें :  अजनबी को लिफ्ट दी..चिकन खिलाया..शराब पिलाई, फिर कार में जिंदा जलाया, लातूर में हिला देने वाली घटना

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, जैसे ही पहली पत्नी और पुलिस मौके पर पहुंची, दूल्हा राजेश पांडेय घबराकर मंडप से भाग निकला। लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। विवाह स्थल पर अचानक हुए इस घटनाक्रम के कारण सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। दुल्हन पक्ष पूरी तरह हैरान रह गया। परिजन गुस्से में थे और दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

उधर, दुल्हन पक्ष ने कहा कि राजेश ने सभी को धोखा दिया है और वह न सिर्फ कानूनी अपराध का दोषी है बल्कि सामाजिक रूप से भी बड़े विश्वासघात का आरोप उसके ऊपर साबित हो रहा है। दोकटी पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार दूल्हे राजेश पांडेय की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या शादी की जानकारी पहले से किसी को थी और राजेश ने दुल्हन पक्ष को जानबूझकर गुमराह किया या नहीं।

यह भी पढ़ें: SP ऑफिस में महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश से मचा हड़कंप, डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट पर लगाया है यौन शोषण का आरोप, कार्रवाई नहीं होने से आहत थी पीड़िता

यह भी पढ़ें: एक शिक्षिका की हत्या की थी सुपारी, गलतफहमी में शूटरों ने दूसरी शिक्षिका को मार दी गोली, पढ़िए पूरी ख़बर

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम का प्यार, स्टेशन पर इंतज़ार और बैरंग लौटी बारात: सहारनपुर के दूल्हे के साथ हो गया बड़ा ‘खेल’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -