छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा में निरुद्ध तीन अपचारी बालक किचन शेड में काम करते समय फरार हो गए। उनमे से एक बालक तो वापस आ गया लेकिन दो अभी भी फरार बताये जा रहे हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा में इन दोनों 33 उपचार बालक अनिरुद्ध हैं। विभिन्न मामलों में इन्हें यहां रखा गया है इनमें से ही पॉक्सो और चोरी के मामले में अनिरुद्ध तीन अपचारी युवक किचन शेड में काम करने के लिए बाहर गए थे, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। एक बालक तो वापस आ गया लेकिन दो बालक वापस नहीं लौटे। घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस कर्मचारी बालको की तलाश में सभी संभावित ठिकानों के लिए भेज दिए गए हैं।
महिला बाल विकास मंत्री एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मौके पर पहुंचे
छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रम वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन के भतीजे की शादी में शामिल होने कोरबा आई महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर वर्णिका शर्मा ने बाल संप्रेषण गृह का दौरा किया। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर जानकारी हासिल करने के पश्चात आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी साल दो बार घट चुकी है ऐसी घटना
आपको बता दें कि पूर्व में जब बाल संप्रेक्षण गृह रिसदी चौक पर संचालित था तब इसी साल जून महीने में दो अपचारी बालक फरार हो गए थे जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है ।
इसके घटना के ठीक एक महीने बाद जब बाल संप्रेषण गृह बालको में शिफ्ट हुआ था, वहां से भी 4 अपचारी बालक फरार हो गए थे जिनमें से 2 बालकों को बाद में पकड़ लिया गया लेकिन 2 अब भी फरार हैं।
कोरबा का बाल संप्रेषण गृह बना रहा रिकॉर्ड
बाल संप्रेषण गृह कोरबा से बार बार हो रही ऐसी घटनाओं से यह बात तो तय है कि वहां की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। घटना के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा जांच के आदेश देकर महज खाना पूर्ति कर दी जाती है लेकिन कभी यह सुनने में नहीं आया कि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारियों के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई हो या फिर सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त कर दी गई हो कि परिंदा भी पर ना मार सके । अब तो ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरे प्रदेश में कोरबा जिले का बाल संप्रेषण गृह ऐसी घटनाओं का रिकॉर्ड बनाना चाहता है।
यह भी पढ़ें: हड़ताल पर बैठे नगर सैनिकों में से एक जवान गंभीर रूप से हुआ बीमार, कामबंदी से सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ा असर
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एक और BLO ने कर ली खुदकुशी, परिजनों ने किया सड़क जाम, सुसाइड लेटर में कही ये बात …

Editor in Chief






