छुट्टी मिल गई है, शादी में आ रही हूं… आत्महत्या से पहले पिता से फोन पर बोली थी महिला सिपाही

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
अलीगढ़/स्वराज टुडे: अलीगढ़ में महिला सिपाही की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पिता करमवीर सिंह के अनुसार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर हेमलता ने उनको फोन किया। बोली कि पापा मुझे छुट्टी मिल गई है।

शादी में आ रही हूं। उन्होंने कहा कि बातचीत में सबकुछ ठीक था। लेकिन, ये जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह का कदम भी उठा सकती है। वर्ष 2016 बैच की सिपाही हेमलता लंबे समय से अलीगढ़ में तैनात थीं। रोरावर थाने से पहले वह बन्नादेवी में करीब ढाई साल व महिला थाने में भी करीब ढाई साल तैनात रही थीं। उसकी साथी पुलिसकर्मियों व आसपास के लोगों का कहना है कि हेमलता का स्वभाव बहुत अच्छा था। वह किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखती थी। शुक्रवार को भी उसने थाने में ड्यूटी की। इस दौरान अन्य महिला पुलिसकर्मियों से सामान्य तरीके से बात कीं। शनिवार को गांव में परिवार में से ही किसी की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उसने छुट्टी ली थी।

पिता बोले- किसी दबाव में की आत्महत्या

पिता करमवीर सिंह ने मीडिया में बातचीत में कहा कि हेमलता का स्वभाव ऐसा नहीं था कि वह इस तरह टूट जाए। उसने जरूर किसी के दबाव या तनाव में आकर यह कदम उठाया है। इसके पीछे की बात छिपाया जा रहा है। पुलिस तह तक जाकर जांच करे। सीसीटीवी कैमरे व सीडीआर खंगाले तो सच सामने आ जाएगा।

घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम

हेमलता के पिता किसान हैं। वह दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। एक भाई व एक बहन की शादी हो चुकी है। एक भाई नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी करता है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गईं।

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर सक्रांति की कोरबावासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

शादी की तैयारी कर रहे थे परिजन

पिता ने कहा कि वे हेमलता की शादी की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए लड़का तलाशा जा रहा था। हालांकि हेमलता से भी कोई शादी के बारे में पूछता तो वह भी यही कहती थी कि इस साल वह शादी कर लेगी।

मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती

हेमलता ने अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर केवल इतना ही लिखा था कि हो सके तो सभी मुझे माफ कर देना। मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती। इसके अलावा उसने न तो किसी का नाम लिखा और न ही किसी पर कोई आरोप लगाया।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -