दो पुरुष दोस्तों के साथ शेयरिंग में एक ही फ्लैट में रहती थी शालू, 16वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

ग्रेटर नोएडा/स्वराज टुडे:  ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिग्सून ट्विन्स सोसायटी में शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक 22 वर्षीय युवती ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से सोसायटी में अफरा-तफरी फैल गई।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान शालू निवासी शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह सोसायटी के टावर सन-5 के 16वें फ्लोर पर रहती थी।

बारीकी से जांच कर रही पुलिस

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोसायटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

परिवार में मचा कोहराम

फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मौके से शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया शुरू की और बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एक महीने पहले आई थी रहने

कोतवाली पुलिस का कहना है की जांच में पता चला है कि युवती करीब एक माह पहले ही फ्लैट में रहने के लिए आई थी। इस फ्लैट में दो अन्य युवक भी रहते हैं। वह उन्हीं के साथी शेयरिंग में रहती थी। युवती एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें :  बालको थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश का पुलिस ने कर दिया पर्दाफ़ाश, मामले में 19 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, वारदात में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी जब्त

दो पुरुष दोस्तों से हो रही पूछताछ

सोसायटी में अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस युवती के साथ रहने वाले दो पुरुष दोस्तो से पूछताछ करने के अलावा सभी पहलुओं व उसके मोबाइल, लैपटॉप की भी जांच कर रही है। जिससे आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।

यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड में मिला ‘बारूद का सामान’, अल्मोड़ा के स्कूल परिसर की झाड़ियों में छिपा कर रखा था

यह भी पढ़ें: अमीर लोग कर्ज से नहीं डरते, तो क्यों मिडिल क्लास कर्ज से घबराता है? एक्सपर्ट ने बताया धन बनाने का असली फॉर्मूला

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं किस्मत के धनी, बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें कैसे हुई पॉलिटिक्स में एंट्री

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -