छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रदेश में 2000 करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ, कोरबा जिले में 370 फ्लैट का होगा आगाज

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल हमेशा से ही लोगों को किफायती दर पर आवासीय कॉलोनी उपलब्ध कराने का कार्य करता रहा है। राज्य बनने के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रदेश स्तर पर 2000 करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में आवासीय योजनाएँ प्रारंभ की जाएँगी। कोरबा जिले में खरमोरा में 370 फ्लैट का निर्माण होगा, जिसमें एम.आई.जी., एल.आई.जी. एवं ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के फ्लैट शामिल होंगे।

संपत्तियों की जानकारी देने और आम जनता को सुविधा प्रदान करने हेतु बी.टी.आई. ग्राउण्ड, शंकर नगर, रायपुर में 23.11.2025 से 25.11.2025 तक राज्य स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में एक ही स्थान पर पूरे प्रदेश की सभी संपत्तियों की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त, मेले में उपस्थित लोग ऑन-द-स्पॉट मकान बुकिंग कर सकेंगे और होम लोन के लिए कई बैंकों के स्टॉल भी होंगे। बुकिंग कराने वाले लोगों के लिए आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।

आवास मेला का लोगो आज दिनांक 18.11.2025 को अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव एवं आयुक्त श्री अवनीश शरण के करकमलों द्वारा अनावरण किया गया।

यह भी पढ़ें: पिता की डेड बॉडी ठेले पर रख अंतिम संस्कार के लिए भीख मांग रहे थे 3 मासूम और हंस रहा था जमाना! फिर दो मुस्लिम युवकों ने पेश की इंसानियत की मिसाल

यह भी पढ़ें: BLO के लिए ‘SIR’ बना जानलेवा ? 3 राज्यों में सिलसिलेवार सुसाइडों से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: जुए में पत्नी को हार गया दानिश, फिर उसके साथ जेठ, ननदोई और ससुर समेत 11 लोगों ने किया गंदा काम, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -