देशी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस सहित एक संदिग्ध को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उक्त कथित आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार नगर के एक होटल के संचालक ने पुलिस को सूचना दी की एक संदिग्ध व्यक्ति उसके होटल में ठहरा हुआ है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त होटल पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके नाम से आरक्षित कमरे की तलाशी ली गई तो उसके सामानों से एक देसी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी तीन दिन पहले संबंधित होटल में आकर ठहरा था। फिर वह रूम से चेक आउट किये बगैर कहीं चला गया। एक दिन बाद वह वापस लौटा। इस बीच होटल संचालक को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी और उसने पुलिस को इस बाबत सूचना दी। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल संबंधित व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस की ओर से मामले का खुलासा किए जाने की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें: देश को मिलेगी 100 सैनिक स्कूलों की सौगात, गुजरात में अमित शाह का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: दिल्ली ही नहीं पूरे देश को दहलाने का था प्लान, पूछताछ में आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: इटारसी स्टेशन पर मचा हड़कंप, ट्रेन की बोगी में लिखे मिले ‘रेल धमाका और पाक जिंदाबाद नारे,यात्री दहशत में आए

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -