लखनऊ/स्वराज टुडे: यूपी के बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो रहते यहां हैं, खाते यहां हैं, लेकिन ‘वंदे मातरम’ का गान करने में उन्हें आपत्ति है।
सीएम योगी ने जनता से ऐसे चेहरों को पहचानने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सबसे आगे खड़े रहते हैं, लेकिन जब ‘वंदे मातरम’ गान की बात होती है तो कहते हैं हम नहीं गाएंगे।
सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ की। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल और डॉ. आंबेडकर के योगदान को भी याद किया। सीएम ने कहा कि अंग्रेजों और मुगलों ने हमेशा देश को बांटने का काम किया। उन्होंने सीतापुर की महमूदाबाद स्टेट का जिक्र करते हुए उसे शत्रु संपत्ति बताया और कहा कि यहां का नवाब (राजा) मुस्लिम लीग का कोषाध्यक्ष था, जिसने पाकिस्तान बनवाने में बड़ा सहयोग दिया था।
https://x.com/myogiadityanath/status/1988150940587925676?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1988150940587925676%7Ctwgr%5E8ba57e5301b569785a3bc11db2f18d7ab64e6a91%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम योगी ने सरदार पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हैदराबाद का निजाम और जूनागढ़ का नवाब अपनी स्टेट को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, लेकिन सरदार पटेल ने इनको समझाया तो ये लोग पाकिस्तान चले गए। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पार्टी ने कभी सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया। सीएम ने कहा कि देश के 14 राज्यों ने कहा था सरदार पटेल को देश का प्रधानमंत्री बना दो। लेकिन इन लोगों ने नहीं बनने दिया। ये परिवार की राजनीति करने वाले लोग हैं।
बाराबंकी को मिली बड़ी सौगात
सीएम योगी ने बाराबंकी जिले के विकास की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां किसान खूब तरक्की कर रहा है। हमने मेंथा की फसल में 18% जीएसटी घटाकर 5% कर दिया है। उन्होंने बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा के विधायक सतीश शर्मा के कहने पर रामसनेही घाट में 232 एकड़ का इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
इसके अलावा हैदरगढ़ विधानसभा के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर विधायक दिनेश रावत के प्रस्ताव पर 100 एकड़ में इंडस्ट्रियल और स्किल डेवलपमेंट के विकास का निर्माण करवाया जाएगा। सीएम ने अपने एक पोस्ट में बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत ₹1,734 करोड़ लागत की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें: आगरा में जिस लड़की का रेप हुआ आरोपी के वकील ने उसे शराब पिला फिर किया रेप! भागने के चक्कर में पैर भी टूटा
यह भी पढ़ें: बाजरा पिसाने गए छात्र की आटा चक्की में विस्फोट से हुई दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

Editor in Chief




















