उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची . पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल की पत्नी अंजलि का उसी गांव के रहने वाले अजय के साथ अवैध संबंध थे. राहुल को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो घर मे विवाद शुरू हो गया. फिर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव का है. 1 नवंबर की रात अजय ने राहुल को खेत में बुलाया और कथित तौर पर गोली मार दी. गोली लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अजय फरार हो गया. अगली सुबह झाड़ियों में राहुल का शव मिला. पिता टेकचंद ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
SSP मेरठ, विपिन ताडा ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण पत्नी और प्रेमी के अवैध संबंध हैं. मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल्स से दोनों के जुड़े होने के सबूत मिले हैं. घटना के बाद से अजय फरार चल रहा था. गुरुवार, 6 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अजय भागने की फिराक में है.
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है. अजंलि को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में अजय ने सच उगल दिया. उसने बताया कि पिछले डेढ़ साल से दोनों के बीच संबंध थे.
दूसरा मामला: प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटा
मेरठ से ही एक और ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने पति की कथित तौर पर हत्या करवा दी. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है.
SP (देहात) अभिजीत कुमार के मुताबिक, मृतक अनिल (32) की पत्नी काजल का गांव के ही आकाश नाम के युवक से अवैध संबंध थे. दोनों ने मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची. काजल ने पहले अनिल को नशे की गोलियां खिलाईं, फिर आकाश और उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर गंग नहर पुल के पास उसका दुपट्टे से गला घोंटा. जब अनिल पूरी तरह नहीं मरा, तो उसे अधमरी हालत में नहर में फेंक दिया.
पुलिस हिरासत में तीनों आरोपी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दुपट्टा और नशे की गोलियों का पत्ता बरामद किया है. पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया. अनिल का शव अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और शव की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर बन गया ‘भूत’, 15 सालों तक मरकर भी जिंदा रहा, जानिए आखिर कैसे खुला इस रहस्य से पर्दा





















