छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बिलासपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरबा रेलवे स्टेशन से दोपहर लगभग 1:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुई लोकल मेमो ट्रेन, रास्ते में गतौरा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई।
दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है, तथा राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक घटना में 6 यात्रियों के मारे जाने की खबर है , हालांकि रेल प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिन्हें रेलवे के विभागीय अस्पताल एवं सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया है। उधर रेलवे प्रबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं, और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गतौरा स्टेशन क्षेत्र में रेल यातायात अस्थायी रूप से बाधित होने पर यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की सलाह दी गई है।

Editor in Chief




















