छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पूर्व सोमवार को इतवारी बाजार स्थित पंजाबी गुरुद्वारा से भव्य शोभायात्रा एवं संकीर्तन धूमधाम से निकाली गई। दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुई यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए टी पी नगर स्थित गुरुद्वारा जाकर समाप्त हुई। पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। यात्रा में बड़ी संख्या में सिक्ख समाज के लोग शामिल हुए और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को स्मरण किया।

शोभायात्रा की शुरुआत पंच प्यारों की अगुआई में हुई। अग्रिम पंक्ति में पंच प्यारों के साथ सुसज्जित धार्मिक वाहनों और झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यात्रा के दौरान गुरबाणी कीर्तन और भजन-संगीत की मधुर आवाज वातावरण में गूंजती रहीं। झांकियों में गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं को सुंदर एवं सरल तरीके से प्रदर्शित किया गया, जिन्हें लोगों ने श्रद्धापूर्वक निहारा।

यात्रा में शामिल जत्थों ने लगातार गुरबाणी का गायन कर माहौल को भक्ति-रस से भर दिया। युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया है। कई श्रद्धालु हाथों में केसरिया ध्वज लिए चलते नजर आए। पूरे रास्ते में जगह-जगह शर्बत और जलपान की व्यवस्था की गई थी जहां श्रद्धालु रुककर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा लगाए गए सेवा केंद्रों पर स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संभाला। इस दौरान बड़ी संख्या में गुरुनानक पब्लिक स्कूल और हरिकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे भी शोभायात्रा में शामिल हुए।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह, बजरंगदल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी और कार्यकर्ताओं द्वारा पाम मॉल के समाने शरबत सेवा की गई। इससे पूर्व उन्होंने पंज प्यारो का फूल मालाओ से स्वागत किया।

शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात प्रबंधन भी किया गया। सड़क के एक ओर शोभायात्रा और दूसरी ओर सामान्य यातायात का संचालन जारी रहा। भीड़ बढ़ने पर आवश्यकतानुसार उषा कॉम्प्लेक्स रेलवे क्रॉसिंग, सुनालिया चौक और टीपी नगर चौक से वाहनों को डायवर्ट किया गया, ताकि यात्रा में बाधा न आए।
इस अवसर पर सिक्ख समाज ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं मानवता, प्रेम, समानता और सेवा को आत्मसात करने का संदेश दिया। जिले में 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। गुरुसिंह सभा प्रबंध कमेटी ने शहर वासियों से इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में हीटर के सामने पानी की कटोरी क्यों रख रहे हैं लोग? सच्चाई जानकर आपके उड़ जाएंगे होश
यह भी पढ़ें: जम्मूतवी एक्सप्रेस में फौजी की हत्या, ट्रेन अटेंडेंट ने उतारा मौत के घाट, यात्रियों में मच गया हड़कंप

Editor in Chief




















