ज़िला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का सफल आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) रायपुर के उत्प्रेरण एवं सहयोग से तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा ज़िला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन सेजस एनसीडीसी कोरबा में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय के निर्देशन में किया गया, जिसमें जिले के सभी पांचों विकासखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला समन्वयक डॉ. फ़रहाना अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि “क्वांटम युग विज्ञान की नई दिशा है, जहाँ अदृश्य स्तर पर होने वाली घटनाएँ भविष्य की तकनीकी क्रांति का आधार बनेंगी। ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में न केवल वैज्ञानिक सोच विकसित होती है, बल्कि वे शोध एवं नवाचार की दिशा में प्रेरित होते हैं।”

ज़िला शैक्षिक समन्वयक कामता जायसवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “क्वांटम यांत्रिकी का अध्ययन हमें यह सिखाता है कि हर छोटी से छोटी घटना भी ब्रह्मांड को प्रभावित करती है। आज के विद्यार्थी कल के वैज्ञानिक हैं, इसलिए विज्ञान को समझना और उसे जीवन में अपनाना ही सच्ची प्रगति है।”
डॉ. अली ने बताया कि इस वर्ष की संगोष्ठी का विषय था — “क्वांटम युग का आग़ाज़: संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ।” क्वांटम यांत्रिकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस विषय को चुना गया, ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अनुसंधान की भावना विकसित हो।
सेमिनार में प्रतिभागियों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा एवं मौखिक प्रस्तुति के आधार पर किया गया। निर्णायक मण्डल में रीता चौधरी, व्याख्याता (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी) एवं ज्योति शर्मा, व्याख्याता (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवराद्वारी) सम्मिलित रहीं।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – नितिन धिरही (पीएमश्री सेजस तिलकेजा) द्वितीय पुरस्कार – रिम्शा सदफ़ (सेजस गोपालपुर)ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में निशा पाटिल सोनारे (ब्लॉक प्रभारी, कोरबा) एवं तानिया रॉय घोष (ब्लॉक प्रभारी, पोड़ी उपरोड़ा) का विशेष सहयोग रहा।
यह आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, जिज्ञासा एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

यह भी पढ़ें :  महानायक के जन्मदिवस अवसर पर जिले में आ रहे जूनियर अमिताभ, बॉलीवुड का आर्केष्ट्रा भी होगा, घंटाघर मैदान में 11 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी

यह भी पढ़ें: शिक्षा को अपनाकर विकास की राह में समाज को आगे बढ़ना होगा – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें: सौभाग्यवती भव: 2025: प्री दिवाली के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल महापौर संजू देवी राजपूत ने सभी को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: पद्मश्री से सम्मानित व 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, बेटा बिजनेसमैन, बेटी वकील, चंदा देकर किया अंतिम संस्कार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -