छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा-पश्चिम कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मृत्यु होने की बात बताई जा रही हैं। मृतक का शव रेल पटरियों पर पड़ा मिला, जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर और रेलवे पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे कुछ लोगों ने शव को देखा, मृतक का शरीर कई हिस्सों में बिखर गया था। है। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है साथ ही आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की खाई कसमें और गले लगकर खा लिया सल्फास, वाराणसी नमो घाट पर मचा हड़कंप

Editor in Chief