सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर हमारी संस्कृति समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, शहर के विशिष्ट और बुद्धिजीवियों को किया गया सम्मानित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हमारे कोरबा शहर के वरिष्ठ युवाओं द्वारा गठित हमारी संस्कृति समिति के तत्वावधान में महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के जन्म दिवस पर घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया।  इस संगीतमय रंगारंग कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारी संस्कृति समिति के अध्यक्ष जानकी प्रसाद सोनी , महासचिव मनोज गिरी, संरक्षक अधिवक्ता श्यामल मलिक ने की।

IMG20251011215216

इनके अलावा संरक्षक राजेंद्र जायसवाल, हमारी संस्कृति समिति के सदस्य नीरज सोनी, मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी सिंह राजपूत, अरुण सिंह राजपूत, प्रकाश यादव , भवसागर बंजारे पुरानी कोरबा के वरिष्ठ श्री. पदम सिंह चंदेल जी एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

IMG 20251012 WA0022

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन, विशिष्ट अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत जी, हरीश परसाई, चूड़ामणि राठौर एवं देवेंद्र पांडे को मंच पर सम्मानित किया गया।।

IMG 20251012 14332462 IMG 20251012 14330798 IMG 20251012 14321654

IMG 20251012 142135

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मध्य भारत का प्रसिद्द आर्केस्ट्रा nandini and venus को बुलाया गया था।
11 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन जी के डुप्लीकेट जूनियर अमिताभ बच्चन जी ने मंच पर आकर केक काटा और बड़े धूमधाम से अमिताभ बच्चन जी का जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाया गया ।

 

यह भी पढ़ें :  रायगढ़ जिले से हाथियों के एक और दल ने किया प्रवेश-ग्रामीणों में दहशत, सतर्क मोड पर वन अमला

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -