छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के लिए मंथन जारी है तो वहीं वर्तमान जिलाध्यक्ष गया पटेल के कार्यकाल के बाद अब तक दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के लिए जो मजबूत चेहरा सामने आ रहा है वो मोहित वालदे का है। मोहित वालदे ही क्यों दिख रहे प्रबल दावेदार क्योंकि अब तक कांग्रेस पार्टी के लिए झंडा उठाकर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। कई आंदोलनों में कांग्रेस को अच्छी पकड़ दिला सकता है। जिला अध्यक्ष बनने पर अनेक कार्यों पर पार्टी को मजबूती मिल सकती है, एक युवा चेहरा भी सामने है।
मोहित वालदे ने अब तक हार नहीं माना है और कांग्रेस शहर दुर्ग के लिए कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर मजबूती के लिए अथक से भी ज्यादा प्रयास कर रहा है। अब देखना होगा कट्टर कांग्रेस के युवा नेता को संगठन अपना आशीर्वाद देकर जिलाध्यक्ष दुर्ग नियुक्त करता है अथवा नहीं ।
यह भी पढ़ें:चलती स्कूटी में गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर युवक करने लगा रोमांस, वीडियो देख एक्शन में आई पुलिस

Editor in Chief