फिरोजाबाद/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूर्व पीसीएस अधिकारी की नाबालिग बेटी ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. वह क्लास-11 की छात्रा थी. जब उसके आत्मघाती कदम उठाने की वजह सामने आई तो हर कोई चौंक गया.
प्रेमी पर प्रताड़ना का लगा आरोप
दरअसल मृतका के परिजनों ने पड़ोस के युवक अभिषेक उर्फ एलेक्स पर छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाया, जिस वजह से उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. लिहाजा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया .
पिता की हो चुकी है मौत
ये मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के टापा कला क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले मुख्य विकास अधिकारी की मौत साल 2019 में बीमारी के चलते हो गई थी. अब अधिकारी की नाबालिग बेटी ने भी अपनी जान दे दी. मृतका के नाना ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ उकसाने का केस दर्ज करवाया था.
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हर कोई चौंक गया. पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका संबंध किशोरी के साथ था. मगर वह नाबालिग थी और उसके साथ शादी करने के लिए कहती थी. वह शादी के लिए प्रेशर बना रही थी. मगर उसके नाबालिग होने के चलते वह शादी के लिए तैयार नहीं था. इसी को लेकर वह तनाव में थी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सीटी अरुण चौरसिया ने बताया, अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है.
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

Editor in Chief






