भाजपा नेता राकेश श्रीवास समेत दो ग्रामीणों के घर चोरी, घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवर और कैश ले भागे चोर !

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: उरगा थाना अंतर्गत ग्राम फरसवानी (संजयनगर) निवासी भाजपा नेता समेत 2 ग्रामीणों के घर में एक ही रात चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। यह घटना उस वक्त घटी जब नवरात्रि के पांचवे दिवस दोनों ग्रामीण अपने परिवार के साथ नैला जांजगीर के प्रसिद्ध मां दुर्गा पंडाल देखने गए थे।

बता दें कि समाज सेवा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित राकेश श्रीवास भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री पद पर है उनके निवास स्थान पर रात्रि 8 बजे से 10 के बीच ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । साथ ही उन्हीं चोरों ने पड़ोसी नंदलाल केवट के घर में भी चोरी किया। राकेश श्रीवास ने बताया कि वह अपने परिवार सहित नैला मां दुर्गा पंडाल देखने गया था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर साफ कर दिया है।

IMG 20250928 WA0039

बताया जा रहा है कि चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपए से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी की है। राकेश श्रीवास एवं नंदलाल केवट परिवार को चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में लोग एकत्रित होना शुरू हुए और मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी गई हैं। मामले में अज्ञात चोरों को ख़िलाफ़ अपराध किया गया है। वहीं सूचना पाकर उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी अपने मातहतों और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की ।

गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से आम नागरिक परेशान है । पूर्व में ग्राम फरसवानी में 6 से ज्यादा वारदात हो चुकी है। राकेश ने बताया कि गांव के संदेहियों का नाम भी पुलिस को बताया गया है। फरसवानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम लोगों को चिंता में डाल दिया हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में जुआ, गांजा और शराब बिक्री के चलते ये सब घटनाएं हो रही है।

यह भी पढ़ें :  दिनदहाड़े AAP की महिला नेता की गोली मारकर हत्या, पति के मर्डर की थी इकलौती चश्‍मदीद गवाह; केजरीवाल ने बोला हमला

यह भी पढ़ें: दिल्ली का डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, 17 लड़कियों ने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप

यह भी पढ़ें: ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से बड़े पर्दे पर अरहान पटेल का आग़ाज़; संघर्ष से सफलता तक: साधारण किसान परिवार के अरहान की प्रेरक दास्तां

यह भी पढ़ें: आधी रात मुस्लिम माशूका से इश्क लड़ाने गया था युवक, गिफ्ट में मिली मौत, माशूका का पूरा परिवार फरार, पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -