एक हलवाई ने किया 5 करोड़ का फ्रॉड, 500 रुपए में खाता खुलवाया; फिर कर दी करोड़ों की धोखाधड़ी

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
हाथरस/स्वराज टुडे: उत्तरप्रदेश के हाथरस से करोड़ों रुपए का बैंक फ्रॉड सामने आया है. यहां एक हलवाई ने पहले 500 रुपए में HDFC बैंक में अकाउंट खुलवाया और फिर बैंक के साथ धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया.

सबसे पहले युवक ने अपने सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में चेंज करवाया और फिर 5 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली. मामले में पुलिस और एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

हाथरस गेट थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला विष्णुपुरी के रहने वाला आकाश मां चामुंडा देवी नाम से एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाता है. आकाश ने HDFC बैंक में महज 500 रुपए में सेविंग अकाउंट खुलवाया, जिसे बाद में उसने करंट अकाउंट में तब्दील करा लिया. इसके बाद उसने बैंक के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का खेल शुरू कर दिया. आरोपी ने कई बार बैंक से ओवरड्राफ्ट कर 5 करोड़ से अधिक की धनराशि निकाल ली.

ओवरड्राफ्ट के जरिए करोड़ों की ठगी

आपको बता दें कि ओवरड्राफ्ट एक ऐसी बैंकिंग सुविधा है, जो कि खाताधारक को अपनी जमा राशि से ज्यादा पैसे निकालने की अनुमति देती है. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी आकाश ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की. बैंक से ओवरड्राफ्ट से पैसे निकालकर आरोपी युवक ने 3.5 करोड़ रुपये groww app के जरिए शेयर मार्केट में लगा दिए. हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब बैंक से 5 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी हुई तो इस मामले में एसओजी टीम गठित कर जांच कराई गई.

यह भी पढ़ें :  उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन दिया गया बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव विधिसम्मत नहीं हुआ

आरोपी युवक अरेस्ट

इस दौरान बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने निकलकर आया. जांच के दौरान नए तरीके से बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया. वही इस मामले में एचडीएफसी के क्लस्टर हैड ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है. जिसके बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके कब्जे से 6 लाख रुपए बरामद किए है.

यह भी पढ़ेंनाबालिग लड़की के अपहरण में पुलिस की निष्क्रियता पर गैर-राजनीतिक संगठन का एसपी को अल्टीमेटम, घेराव की धमकी

यह भी पढ़ेंस्कूल टीचर की मार से बच्ची की खोपड़ी में फ्रैक्चर, मां भी उसी स्कूल में पढ़ाती है

यह भी पढ़ेंकृषि विश्वविद्यालय में गर्लफ्रैंड को लेकर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ा, एक छात्र ने तमंचे से की फायरिंग, देखें वीडियो…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -