पटना में वकील की पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला, 8 साल की बेटी ने सुनाया आंखों देखा हाल

- Advertisement -

पटना/स्वराज टुडे: बिहार के पटना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक वकील की पत्नी ससुराल में जली हुई हालत में मिली. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का इलाज जारी है. पूरा मामला रामकृष्ण नगर थाना इलाके के जकरियापुर से जुड़ा है. शनिवार की रात से ही ससुराल वाले घर से फरार हैं. महिला की उम्र 30 साल है और उसका नाम शिवानी शर्मा है.

8 साल की बेटी ने क्या बताया?

इस घटना को लेकर शिवानी की 8 साल की बेटी ने बताया कि दादा-दादी ने मिलकर मम्मी पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगा दी. दौड़ते हुए मम्मी बाथरूम में गई और आग बुझाई, लेकिन वो तब तक काफी जल चुकी थी. इसके बाद दादा-दादी कमरे में बंद हो गए. उसने यह भी बताया कि ‘मैंने मामा और नाना को फोन किया. नाना बोले कि ‘हम आ रहे हैं तुम चिंता मत करो बेटा’.

पीड़ित महिला ने दिया ये बयान

घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि ससुर अरुण सिंह ने उनका हाथ पकड़ लिया और सास सुषमा सिंह ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया. इसके बाद आग लगा दी. आग लगते ही मैं बाथरूम में भागी और पानी से खुद को बुझाकर किसी तरह जान बचाई. शिवानी ने बताया कि उसने ही पूरी घटना की जानकारी रामकृष्ण नगर थाने को फोन कर दी.

बेटी के जन्म लेते ही शुरू हुई हैवानियत

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में शिवानी की शादी वकील अंशु कुमार से हुई थी. आरोप लगाया गया है कि बेटी के जन्म के डेढ़ साल बाद से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. परिजनों ने बेटी की पढ़ाई का विरोध किया और स्कूल का सामान तक देने से मना कर दिया. शिवानी का यह भी आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली.

यह भी पढ़ें :  कनकेश्वर धाम कनकी में 17 जनवरी को होगा मड़ई मेला व डांस प्रतियोगिता का आयोजन, 18 जनवरी को होगा मैराथन

थाना प्रभारी ने जांच और कार्रवाई का दिया आश्वासन

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राम कृष्ण नगर थाना प्रभारी आशुतोष झा ने कहा कि मामला घरेलू विवाद का है. सास-ससुर के खिलाफ महिला के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है, क्योंकि वारदात के बाद से ही ससुराल पक्ष फरार हो गया है.

निष्कर्ष: हर भी व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में उपजे घरेलू विवाद के चलते किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने से बचना चाहिए । छणिक आवेश में आकर उठाया कदम खतरनाक हो सकता है। अगर किसी वजह से दाम्पत्य जीवन मे इतनी ज्यादा कड़वाहट आ गयी हो कि उसे पटरी पर लाना सम्भव ही नहीं तो बेहतर होगा कि शांतिपूर्ण ढंग से सम्बन्ध को विच्छेद कर लिया जाए, ताकि पति या पत्नी अपने-अपने तरीके से नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत कर सकें।

यह भी पढ़ें: सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल से अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र को निष्कासित करने के मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने की शिक्षक जितेन्द्र कुमार पांडेय और प्रबंधन पर अपराध दर्ज करने की मांग

यह भी पढ़ें: कपड़ों की तरह बदले मर्द, एक प्रेमी की हत्या में जेल भी गई, अब पांचवें प्रेमी ने दी बेवफाई की खौफनाक सजा, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: बाहर जॉब का ऑफर, अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, जब कंप्यूटर सेंटर में घुसी पुलिस तो इस हाल में मिलीं 9 लड़कियां

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -