छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: सक्ती में बीएमओ सूरज राठौर की मनमानी का एक ओर मामला सामने आया है बीएमओ सूरज राठौर ने चिरायु योजना में लगी वाहनों का भुगतान महीनों से नहीं किया है जबकि इसके लिए सीएमएचओ कार्यालय से 11 अप्रैल 2025 को सभी बीएमओ को पत्र जारी कर चिरायु योजना के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई थी साथ ही चिरायु योजना का संचालन बीएमओ कार्यालय से करने निर्देश जारी किए गए थे मगर सक्ती बीएमओ ने आज तक वाहन मालिकों को इसका भुगतान नहीं किया है जिसके चलते अब वाहन मालिक अपनी गाड़िया अस्पताल में नहीं लगा रहे है,,
4 ब्लॉक में क्या है भुगतान की स्थिति
सक्ती जिले के 4 ब्लॉक सक्ती,जैजैपुर,मालखरौदा,ओर डभरा में सबसे ज्यादा मनमानी सक्ती बीएमओ की सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर में वाहन मालिकों को जून तक का भुगतान कर दिया गया है,मालखरौदा में भी भुगतान कर दिया गया है,डभरा में बीएमओ के गाड़िया नहीं लगाई इसलिए वहां के खाते में राशि शेष है वहीं सक्ती में सीएमएचओ कार्यालय से राशि मिलने के बाद भी बीएमओ ने भुगतान में लापरवाही की है जिसके चलते आज भी वाहन मालिक भुगतान के लिए भटक रहे है।
क्या कहते है अधिकारी
अप्रैल माह में सभी बीएमओ को सीएमएचओ कार्यालय से पत्र जारी कर चिरायु योजना की राशि की स्वीकृति ओर योजना के संचालन की जिम्मेदारी दे दी गई थी जिसमें सक्ती बीएमओ ने वाहन मालिकों को भुगतान नहीं किया है ऐसी जानकारी मिली है इसकी जांच करा रहे है वहीं एक पत्र ओर सभी बीएमओ को भेजा जा गया है जिसमें वाहन का टेंडर होने तक ओर कर्मचारियों का हड़ताल खत्म होने तक चिरायु योजना के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
*कीर्ति बी,, डीपीएम सक्ती*
यह भी पढ़ें: ठुसेकेला ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार







