शिविर के तृतीय दिवस सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को अपने बीच पाकर बच्चे हुए गदगद

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सारंगढ़/स्वराज टुडे: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तृतीय सोपान/निपुण जाँच शिविर के तृतीय दिवस पर सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक आदरणीया उत्तरी गणपत जांगड़े जी विशेष अतिथि के रूप में शिविर स्थल पहुँचीं।शिविर स्थल में विधायक को पाकर बच्चें गदगद हो गए।

IMG 20250909 WA0719

शिविर प्रांगण में कलर पार्टी की परंपरागत शैली और स्काउट-गाइड बच्चों के उत्साहपूर्ण हर्षनाद के बीच उनका हार्दिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक जांगड़े जी ने शिविर ज्वाल (Camp Fire) कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

IMG 20250909 WA0718

बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नाट्य मंचन ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर विधायक जांगड़े जी ने कहा—
“स्काउट-गाइड आंदोलन केवल अनुशासन और सेवा का पाठ नहीं पढ़ाता, बल्कि यह बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यपरायण नागरिक बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।”इसी कड़ी में जिला सचिव डॉ पूनम सिंह साहू ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग की संक्षिप्त जानकारी विधायक मैम को दी।

IMG 20250909 WA0717

शिविर ज्वाल कार्यक्रम के उपरांत विधायक जांगड़े जी ने शिविर परिसर का भ्रमण कर टेंट का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित गेट, विविध प्रकार के गैजेट्स, कैम्प व्यवस्था और स्वावलंबन की झलकियों को देखकर वे अत्यंत प्रसन्न हुईं। उन्होंने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और समर्पण भाव की मुक्तकंठ से सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जांगड़े जी ने शिविर आयोजकों, प्रशिक्षकों एवं जिला संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—”ऐसे प्रशिक्षण शिविर न केवल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी एक सशक्त आधार तैयार करते हैं।”
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रभारी जिला संगठन आयुक्त भागवत प्रसाद साहू एवं मंच संचालन भगवान प्रसाद बसंत के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आब्जर्वर शंकर लाल साहू, शिविर संचालक स्काउट पूनम सिंह साहू, सहायक भागवत प्रसाद साहू,समय लाल काठे,ओंकारेशर श्रीवानी, राजाराम साहू,परमानंद साहू, रक्षपाल साहा, हीरालाल पटेल, कलेश्वर साहू,कन्हैया लाल लहरें,
गाइड शिविर संचालक धात्री नायक,सहायक पार्वती वैष्णव ,गुणवती साहू,मीना जांगड़े(क्वार्टर मास्टर),सीमा साहू , रोवर शिविर संचालक ओमप्रकाश चौहान, सहायक भगवान प्रसाद बसंत, छतराम निराला रेंजर शिविर संचालक त्रिवेणी रात्रे, कमरून निशा, सतरूपा बसंत,जेमा भोई साथ ही जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर दीपक सिंह उपस्थित रहे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -