ख्वाजा सूफी शमसुद्दीन नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह का 12वाँ सालाना उर्स 10 से 12 सितंबर तक

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्र श्याग दरगाह ख्वाजा सूफी शमसुद्दीन नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह का इस साल उनका 12वाँ सालाना उर्स बड़े अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। दरगाह के सदर हाजी अख़लाक़ खान असरफी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा साहब का उर्स मनाया जा रहा है।

उर्स का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –

10 सितंबर 2025: सुबह 11 बजे परचम कुशाई होगी। रात 9 बजे से तकरीर (प्रवचन) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रायपुर के हजरत मोहम्मद अली फारुकी साहब की सदारत मे कोरबा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जकी आलम बनारसी साहब तकरीर होंगी

● 11 सितंबर 2025 : कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें फ़ैजाबाद (उत्तर प्रदेश) से मशहूर कव्वाल शाकिब अली साबरी के द्वारा कलाम पेश किया जायेगा

12 सितंबर 2025 : सुबह कुल की फातिहा अदा की जाएगी।

दरगाह के सदर हाजी अख़लाक़ खान असरफी ने समस्त अकीदतमंदों और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक तादाद में शरीक होकर इस सालाना उर्स को कामयाब बनाएं। उर्स के दौरान शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक लंगर का भी इंतजाम किया गया है।

यह भी पढ़ें: जोर-जोर से रो रहा था 15 दिन का नवजात, माँ ने फ्रीज में लिटाया और खुद सो गई, उसके बाद जो हुआ ….

यह भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला शराब और शबाब का प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो

यह भी पढ़ें: पति की मौत पर पत्नी ऐसे रोई मानों लूट गया संसार, सच्चाई सामने आई तो फ़टी रह गयी सबकी आंखें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -