छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज: 2008 बैच की महिला निरीक्षक मंजूषा पांडे का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर रोग से जूझ रही थी। बालको कोरबा टीआई रहते हुए मंजूषा पांडे ने कई उल्लेखनीय कार्य किए थे।
हरदीबाजार कोरबा के थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की धर्मपत्नी मंजूषा पांडे के निधन की खबर से उनके शुभचिंतकों, परिजनों, मित्रो, पुलिस कर्मचारियो सहित अंचल में शोक व्याप्त है।

Editor in Chief






